Shanky Salty   (Shanky❤Salty)
2.2k Followers · 10 Following

read more
Joined 24 March 2018


read more
Joined 24 March 2018
22 SEP AT 20:58

जब मानसिक पीड़ा
शारीरिक पीड़ा का रूप ले लेती हैं

-


21 SEP AT 20:34


जैसे हवा साँसों को छू लेती है,
वैसे ही तू मेरी रूह में बसती है।

-


21 SEP AT 20:19

ना कुछ सुनने को जी चाहता है,
और ना ही कुछ कहने को जी चाहता है।

क्योंकि मुझे तुम्हारी
तीखी डाँट से भी दिक़्क़त होती है,
और मीठी मार से भी।

मुझे तो मेरा
ख़्याली पुलाव ही अच्छा लगता है
जो तुम्हारे नाम का है।

माना कि इश्क़ का इज़हार करना नहीं आता है,
आता है तो बस तुम्हारे ख्यालों में खोना।

-


20 SEP AT 0:47

ये रौनक-ए-आलम सिर्फ तुमसे है,
बस तुम झूठी तस्सल्ली न दो मुझे।
ज़्यादा कहने को जी नहीं चाहता है,
ख़ामोशी से ही तुम्हें बस ये दिल चाहता है।

वो कहते हैं न
पानी-पानी रटते-रटते, प्यासा ही मर जाता है,
लब पे एक चिंगारी रख लो, लब फ़ौरन जल जाता है।

तुम्हारे आने की दस्तक से
मेरा हृदय-कमल भी, फ़ौरन खिल जाता है… 💜

-


20 SEP AT 0:26

जागूँ तो दुनिया हर रोज़ आँसू उधार दे जाती है,
सो जाऊँ तो मेरी चुप्पी ही सबका हिसाब माँगती है।

-


16 SEP AT 23:48

तुम्हारी बाहों में जो सुकून मिला है
वो पूरी दुनिया की दौलत से भी भारी लगता है

-


5 SEP AT 0:37






-


31 AUG AT 20:29









-


24 AUG AT 1:25

प्रेम हमें वह बना देता है
जो हम कभी थे ही नहीं

—या शायद वही जो हम सदा से थे।





-


4 JUL AT 22:28

आत्महत्या
हत्या ही होती है......

-


Fetching Shanky Salty Quotes