-
Shanky Salty
(Shanky❤Salty)
2.2k Followers · 10 Following
Joined 24 March 2018
24 AUG AT 1:25
प्रेम हमें वह बना देता है
जो हम कभी थे ही नहीं
—या शायद वही जो हम सदा से थे।
-
4 JUL AT 16:15
समझदारी की चादर ओढ़ा के फिर ज़माना बोलेगा,
अब हर दफा मेरे ख्वाबों को समझौते में रखा जाएगा।-
4 JUL AT 15:48
दर्द जब गहराता है तो लफ़्ज़ साथ छोड़ देते हैं,
और ख़ामोशी की चादर में लोग हमें भुला देते हैं।-
28 JUN AT 22:46
कुछ ग़म रूह में इस तरह बस जाते हैं,
जैसे पापा... जो गए भी तो कहीं नहीं गए।-