……………….
-
कोरोना का ऐसा साया,
इसने पूरी दुनिया को है, रुलाया...
एक दम से ऐसे आया, कोई इसे समझ ही ना पाया
जब हुए हालात बेकाबू, सरकार ने लाॅकडाउन लगाया|
स्कूल, काॅलेज, गाँव, शहर हुए सब बन्द
ऐसा नजारा जिन्दगी में पहली बार आया|
बाजार थे सारे खाली,
सङकों पर था कोरोना का साया|
जब ये लोगों की जिन्दगी पर बन आया
पुलिस और डाॅक्टरो ने भी खूब पसीना बहाया|
जहाँ रोज भीड़ रहती वो जगह अब थी खाली,
जहाँ भीड़ दिखी वहाॅं बरसात होती थी,
पुलिस के डण्डो वाली|
जो कोरोना पाॅजिटिव आया,
उसकों अब अस्पताल ही भाया|
क्योंकि जान बचाने का,
यही सबसे अच्छा रास्ता नजर आया|-
कोन कहता है इश्क़ बहुतो से नहीं होता।
मुझे हर रोज इश्क़ होता है।
मेरी हर नयी शायरी से...😝😘
Meri adhuri baate ®️-
खूब रोये एक दिन मेरे अरमानों के बादल
हमे उनसे मोहबत होती ही क्यों है...
जो किस्मत में नहीं होते😒😒
Meri adhuri baate ®️-
बात बात पर इतरा रही हो आज
कोई बड़ी बात है क्या 🤗
और ये नजरे सिर्फ हमे ही देख रही है।
आज पहली मुलाकात हैं क्या😜
Ig/Meri Adhuri Baate-
Sitting on a park, realized that life is just like the park,
People come, stay, play and go back to home and some pluck the flowers and leave mess behind.-