एक क्षण मैं ही वो पल बीत गया,
जिस पल मैं मेरा दिल थम गया,
तुमने पूछा की क्यों अब साथ चले,
जब मंज़िलें हमारी बदल ही गई,
सोचा नहीं था, की यू होगा कभी,
मेरा दिल भी, यू जलेगा कभी,
तुझसे वादा किया था, की रोऊँगा नहीं,
एक अश्रु भी पालकों से झलकने ना दिया,
-
I am here because i love to write my feeli... read more
लगता है कुछ उम्दा किताब पड़ी हैं,
आख़री पन्ना पलटते ही दोस्त के खोने का एहसास हुआ-
During the bad phase of my life,
The pain in my chest
Lying on a hospital bed,
With blood going inside my vein,
I saw an angle
Sitting next to hospital bed,
Taking care of me in good and bad,
Sitting next to me with a familiar scent,
I saw an angel, and I call her mother-
मौत आने को हैं और तुम बुलाते नहीं,
तारिक-ए-मुलाकात बताते नहीं,
जीस्त-ए-अदालत मैं फेसला सुनाया,
गुनाह क्या था बताते नहीं,
-
सोता रहा में रात भर,
ख्वाब यू ही जलता रहा,
बेवफ़ाई की आग में,
दिल मेरा जलता रहा
मुझको अकेला छोड़ कर,
अकेलेपन मैं खो गए,
किस्सा हमारे प्यार का,
कुछ यू ही चलता रहा,
बेवफ़ाई की आग में,
दिल मेरा जलता रहा
दर्द उठा सीने में मेरे,
जख्म जो दिल मैं था,
लोग मलहम करते रहे,
मर्ज़ मेरा बड़ता रहा,
बेवफ़ाई की आग में,
दिल मेरा जलता रहा-
कुछ इस तरह मैं दिलो में छाया हूँ,
सब अपने हैं, फिर भी मैं पराया हूँ,
इश्क़ तो किया हैं सच्चा मगर,
वो सोचते हैं कि मैं बेवफ़ाई का साया हूँ,-
आँखों से आँसू मिल जाते हैं कभी,
हमारे अपने जब दूर हो जाते हैं कभी,-
आज कुछ बीते पुराने दिन याद आये,
फुर्सत मैं बेठे तो पुराने दोस्त याद आये,-
When trying to touch the sky,
I often sit and cry,
Then comes the realisation and
I stand up and try,
I found a ways to comply,
If nothing works for my ally,
I create a new ways to apply,
Nothing wrong, nothing illegal,
Everything has to be legal,
No matter what world say,
I am not taking a shortest way,
I will try and try hard,
To make it happen, because
I want to touch the sky.-