QUOTES ON #YOGESHYADAV

#yogeshyadav quotes

Trending | Latest
13 DEC 2020 AT 16:54

मालूम है ना तुम्हारे बिना जी नहीं पाएंगे
फिर क्यों यूं बीच राह में छोड़ गए हमें
वादे तो तुम सात जन्मों के करते थे
तुम तो साथ सात दिनों में छोड़ गए
गले किसी गैर को लगाकर
आज तुम हमें पहचानने से नाकार रहे हो
शायद तुम हमें तड़पा कर मारना चाह रहे हो

-



इस शहर में सड़को पे प्यार होता है
एक के प्यार में दुजे का प्यार खोता है
मेरे गाँव में कुटियों में प्यार होता है
तेरे शहर में जुतियो से प्यार होता है
अरे ! ये हवस है या इश्क़ है ?
आज तक नहीं समझा "योगी "
सच्चा प्यार भी,
जाने कितनो के साथ सोता है!

#yogeshyadav #wenavodayan

-



कब तक सहता रहता मैं भी,
कुछ ना कुछ तो कहता मैं भी,
उड़ते उड़ते रोज सोचता,
काश जमीन पर चलता मैं भी,
और रोज मौत मरने से बेहतर,
एक मौत तो मरता मैं भी !
कब तक सहता रहता मैं भी.....
#yogeshyadav #wenavodayan

-



वो ज़हर दे तो आप हँस-हँस के पीजे
दिन-रात, सुबह-शाम, हर घड़ी उसीको दिजे
अरी! बेशक, इश्क़ तो सच्चा ही करना है
पर बस लड़की की जगह वतन रख लिजे !

@योगेश यादव ज. न. वि. देवास

-



मेरी साँसों में ,
रमी बसी कोई वृंदा है,
बस इसी बात पर,
मेरा पूरा गाँव शर्मिंदा है,
खैर चाहे कुछ भी,
कहे फिर जमाना मुझे,
पर मेरे दिल में,
मेरा गाँव अभी तक जिंदा है!

-



दोस्तों के लिए थोड़ा टाईम नहीं
करते हो रात भर किससे तुम गुफ्तगू ?

@ योगेश यादव

-



ये दुनिया हँसती तेरी मेरी यारी पर
क्यूँ रोता है? झूठी दुनियादारी पर
हमको हमसे दूर किया जिसने 'योगी'
अरे, थू है ऐसी गंदी चौकीदारी पर,,

उनको कितना 'मै' था अपनी खुद्दारी पर
वे चुप -चुप क्यूँ रहते हैं अपनी बारी पर
तब आस पास सब नौकर चाकर रहते थे,
अब रहते हैं वे खुद ही की जिम्मेदारी पर!
#Yogeshyadav #Wenavodayans

-



गरीबी,जिगर,कला, और ज्ञान का तूफ़ान देखा हैं
"नवोदय" में चमकता ,एक नया हिन्दुस्तान देखा हैं

सिसकती नींद की करवट,महकते सपनों का उफ़ान
बदलते दौर में प्रतिभाओं को मिला सम्मान देखा हैं

नवोदय में चमकता............ एक हिंदुस्तान देखा हैं!

-



किसी के वश में लिखना, किसी के दम से लिखना
इससे तो काफी बेहतर हैं, सच को सच में लिखना!

#WeNavodayans #Yogeshyadav
#Jnvdewas #FreefromBias

-



मौला है मेरी ख्वाहिश
इतनी सी बना देना
जब साज- सवारी हो
तो पूरा देश बराती हो !

-