QUOTES ON #WRITINGWITHDEEPAK

#writingwithdeepak quotes

Trending | Latest
15 SEP 2021 AT 0:49

अंदाज़ बदल जाने से नज़रें नहीं बदला करतीं जनाब,,
नज़र अंदाज़ होने का अपना ही एक मज़ा है।।।

-


12 SEP 2021 AT 19:15

गुलाबी शहर है मेरा उसकी रंगत में घुली
मोहब्बत की हवा भी गुलाबी है,
कुछ खास है इन गुलाबी फिजाओं मैं तभी तो
ज़माना दीदार करने आता है मेरे शहर का,
दूर रहकर भी अपना बनाता है, ये जयपुर है जनाब,
हर शख्स के दिल में मोहब्बत जागता है।

-


12 SEP 2021 AT 18:49

जिंदगी को अब खो चुके है, भरी महफिल मैं रो चुके है,
वक्त के जज्बातों को समझने में शायद भूल हो गई हमसे,
इसी लिए वक्त के वार को भुगत रहे है।

-


4 DEC 2021 AT 15:31

क्यों मां सबसे लड़ जाती है,
रोते देख संतान को पर्वत भी उठा लेती है,
तुम शक ना करना मां की ममता पर,
परिवार के लिए वो दुर्गा भी बन जाती है।

-


10 OCT 2021 AT 10:49

अगर चाहत की शुरुवात चेहरा देख कर हुई है
तो हमे किनारा कर दो,
मोहब्बत की शुरुवात अगर दिल की खूबसूरती से
हो तो मुक्कमल जहा होती है।

-


17 SEP 2021 AT 14:46

किसी की शालीनता पसंद आ जाए तो उसकी सूरत को मत देखना, हसीन चेहरे तो लाखो मिल जायेगे इस दुनिया में,
दिल को सुकून दे जाए ऐसे दिल कम ही बनते है जहां मैं।

-


9 SEP 2021 AT 22:39

दर्द क्या होता है उसका पता तब चलता है जब मां की यादें आपके साथ हो ओर मां आपके साथ ना हो।

-


29 AUG 2021 AT 8:36

किसी को उतना ही पढ़ा करो जितनी उसने इजाजत दी है तुम्हे,
बेवजह किसी की जिंदगी के पन्ने पलटने की कोशिश ना किया करो।

-


27 NOV 2021 AT 17:29

मुझे खुद के आत्मसम्मान से ज्यादा मोहब्बत है,
चाहे बात उसके ईश्क मैं मर जाने की क्यों ना हों।

-


16 OCT 2021 AT 10:28

बड़ी तकलीफ होने लग रही है आजकल जीने मैं,
दिन का उजाला सता रहा, रात का अंधेरा सुकून
दे रहा आंसू पीने मैं।

-