QUOTES ON #VERNA

#verna quotes

Trending | Latest

चार पहिया कंपनी में काम करने वाले पतिपत्नी की लड़ाई😜🤣

Husband-तुम हमेशा मुझे #Maruti क्यों हो?

Wife-चुप हो जा #Verna खून करदूंगी।

Husband-अच्छा तो तुम मेरा मुँह #Ford दोगी?

Wife-चुप होजा नही तो क्या बुलाऊ अपने भाई #Mahindra को?

Husband-चल #Tata बाय बाय।

Wife- ज्यादा मत बोल नही तो एक चांटा लग गया तो जिंदगी भर #Nissan नही जायेगा।

Husband-ज्यादा उड़ मत नही तो #Audi मुँह गिरेगी।

Wife-अभी #Baleno से पिटाई करूँगी तब समझ आएगा क्या?

Husband-बहुत हो गया है अब चुप हो जा नही तो #Duster फेक कर मारूँगा

-


27 MAR 2022 AT 8:33

लूट लेते हैं ख़ुशी "अपने" ही,,,,;
वरना "गैरों" को कहां पता,,,,,:

इस दिल की "दीवार",,,,,;
कहां से "कमजोर" है.....!!

-


29 JUN 2020 AT 11:33

"लगाव"

मुद्दते हो गई उनका दीदार नहीं हुआ,
उनसे मुलाकात के बाद किसी और से प्यार नहीं हुआ !

हरसते थी बहुत सी,
वो मुकम्मल ना हो सकी,
मय्यत सजी है मेरी,
उनका आज भी इन्तजार है,
जो उनकी इक झलक दिख जाये,
तो कल्पना फिर जीने को तैयार हो जाये !

"कल्पना शर्मा"


-


3 SEP 2020 AT 18:04

किसे पता था तुम दर्द भी दोगे
वरना
ना तुम कभी पास आते
ना तुम कभी दूर जाते
ना मेरा दिल टूटता
ना मुझे संभालने अनजान
लोग आते....

-


12 JUN 2019 AT 23:41

वक्त वक्त की बात है
आज समझ में आया सारी वक्त की ही तो बात है
वक्त की अहमियत तभी पता चलती है
जब वही वक्त नहीं होता है

-