Wahan Thames mein ufaan nahi
Yahan Ganga ki pehchaan nahi
Aao, thook ke triveni nikaalte hain..
वहाँ थेम्स में उफ़ान नहीं,
यहाँ गँगा की पहचान नहीं,
आओ, थूक के त्रिवेणी निकालते हैं..!-
जब कभी ज्यादा सोच लिया जाये,ज्यादा बोल लिया जाये।
तो जरूरी होता है, कुछ समय के लिए खामोश हो लिया जाये।।
-
उसकी खामोशी को उसका गुरूर ना समझ तू,
क्यूकी बातें तो किताबें भी नहीं किया करतीं,-
वो ज़रा इतनी मासूम है साहब,
चिल्लारों की cosmetics से
अपनी लाखों की सादगी सवारती है,-
खता तो तब हो जब हम हाले
दिल किसी से कहें किसी को चाहतें रहना
कोई खता तो नहीं-
I didn't know just three
words can heal my memories
Until heard, I miss you.-
तेरा ज़िक्र करते- करते ना जाने कब हमारी आंखों में पानी भर गया....
जिसे ज़माने भर से छुपाया था उस रोज़ वो सारे राज कह गया...-
कुछ तो बात होगी तुम में
तभी तो तीन शब्दों में कहने
वाली बात को ...
हम आज तक कहने में शरमां रहे है !-
अल्फाजों में बयां करूं या घर में ही मेरी खामोशी पढ़ने आएगा दुनिया से मेरी शिकायत मत कर क्या मेरे पास आके मेरी शिकायत मुझसे कर पाएगा
-
Lie
So Strong
Three Letters Word
Affect Three Times More
Not Only Credited As Trickster
Also Shattered Down All Blind Trusts-