QUOTES ON #SHAMELESSPEOPLE

#shamelesspeople quotes

Trending | Latest

मदद हमको भी करनी है गरीबों की ....



ग़ैर- ज़रूरी राशन ,कपड़े सब कुछ हैं ,

पर असल ज़रूरी मेरे पास "कैमेरा" नहीं है!

-


3 MAY 2020 AT 1:13

No one saw that blooded body,
As they were passing nearby.
But everyone noticed those..
Small blood stains on her skirt!😏

-


2 DEC 2019 AT 0:05

Blood flowed from her legs,
"Please leave me" she screamed and begged !!
But their heart were made of coal,
Which contain no soul !!
She can't bear the pain anymore,
And bid a farewell to all !!

Can now you hear,
Her echoing sound in your ears?
Somehow she gather all her courage and shouted that day with all her strength and inner fear,
Even these candles are still burning with it's silent tear !!
In memories of all those who fought for their lives,
But can't escape those demons when they were alive !!

-


12 JUL 2020 AT 21:29

They expected me that I was bound to offer them things in return which they never even thought of offering me at the first place. Shameless, clueless, irrational, shitty and unethical people.

-


9 MAR 2019 AT 0:22

They are too shameless to feel ashamed over their vile actions.
Why?



You are too ashamed to feel modest over your pure intentions.
Why?












-


4 JUN 2020 AT 19:58

इंसानियत ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी,
आखिर कहाँ से लाता है रे इंसान तु इतनी खुदगर्जी ?

-



आखिर् क्या गलती थी
वो मासूम jaan की
जिसकी जिस्म को
तुम् निगल् गेये
क्या उस् मासूम को पता थी
जिस्म क्या है
अखिर् क्या गलती थी
वो मासूम जान् की
जो अपनी जिस्म की
कीमत चुकाना पड़ी
वो दो कोदिकि IPL
की खातीर् 😢

-


30 JUN 2021 AT 20:13

किस हक़ से हक़ पे हक़ जताए जा रहे हो,,
रिश्ता तुम्हीं ने ख़त्म किया था न!!
तो अब किस हक़ से निभाए जा रहे हो??

-


4 JUN 2020 AT 0:05


कितनी हदो को पार करना चाहते हो तुम मानव
शर्म आती हैं तुम्हें मानव कहते हुए।
एक बेजुबान जानवर के साथ तुने इतना बुरा किया।
हाथ भी नहीं कापे तेरे इस काम के लिए।
एक मां के साथ उसके बच्चे को भी मार दिया तूने।
खाना देके उसे बारूद दिया तूने।
तुझ पे विश्वास करके खा लिया उस खाने को
तु धरती पे वफादार हैं ऐसा सोचा होगा उस मासूम ने
एक जानवर को उड़ा दिया तूने बारूद से
तुम खुद को मानव कहते हो शर्म हैं मुझे इस मानवता पे
तुझसे बेहतर तो जानवर हैं तुझे दर्द तक नहीं पहुंचते हैं।
प्यार की भाषा समझ के देख कभी इन्सानों से वफादर पाएगा एक जानवर को तु।
आज अगर हर जानवर हर मानव पे आवाज उठाए
तो विनाश कर देंगे इस पृथ्वी को
कमजोर समझ के मार दिया तूने एक गर्भवती मां को।
खुदा कभी ना माफ़ करे तुझ जैसे इंसान को
नर्क में भी जगह ना मिले तुझ जैसे इंसान को।

-


6 APR 2020 AT 11:08

इस तरह मेहरबान होते हैं लोग
औरत की जात पे,
मां बहन की गालियां देते हैं
मां बहन की बात पे!!!

-