QUOTES ON #SUDHIR

#sudhir quotes

Trending | Latest
9 FEB 2020 AT 22:24

ये दिल आपकी यादों में
पल भर का होश नही रहता,
कोशिश हज़ार करते है ।
उनसे नज़र मिलाने की, पर
सहम जाते है आपकी अदा देख कर।

-


10 SEP 2021 AT 15:53

ये जिंदगी अधूरी है उसके बिना
आखिर वो मेरा ही तो अंश था जिसे

छीन लिया मुझसे मौत के क्रूर हाथों ने
और सूना का दिया मेरी गोद को

क्या कुसूर था उस प्यारी सी जान का
और क्या मेरा जो दूर कर दिया उसे मुझसे

उसको ही तो देख देख के जीती थी मैं
अपना सब कुछ उसपे ही वारती थी मैं

अब उम्र भर ये ग़म सताएगा मुझे
रह रह कर यूँ ही रुलाएगा मुझे

तू जहाँ भी रहे खुश रहे मेरे जिगर के टुकड़े
इस माँ की सब दुआएं निछावर तुझपे।

-


30 JAN 2020 AT 17:59

लिखना तो बहोत चाहता हूँ
तेरे सजदे में मेरे गुलज़ार
पर तेरी शख्सियत के आगे
मेरी कोई औकात नही।



-


6 APR 2020 AT 14:27

सूरत से आप हसीन लगते हो
आदत से बड़े नमकीन लगते हो
सांवली रंगत क्या खूब बख़्शी हैं खुदा ने
आप भी चाय के शौकीन लगते हो।



-


16 APR 2020 AT 16:50

अक्सर सुना है झूठ
के पाँव नही होते
याद रखना बुराई का
अंत हमेशा होता है
रात का अंधकार कितना भी हो
सुबह उतना ही उजाला होता है

-


27 JAN 2020 AT 16:22

उन्हें गुरुर था अपनी ख़ूबसूरती पर
खुद तो चाँद का दीदार कहते थे,
हमने भी धीरे से बता दिया उनको
के चाँद भी किसी की रोशनी का
मोहताज है।

-


15 APR 2020 AT 23:25

वो करते रहे ताऱीफ मेरी सादगी का
फिर यही सादगी उनसे बिछड़ने का
वज़ह बन गया।

-


27 JAN 2020 AT 15:53

To feel about you
Daydreaming
For your beauty



That my life ends to you

-


25 JAN 2020 AT 20:23

मेरे जज़्बात और दिल
दोनों में अजीब सी हरकत है
एक बेआबरू तो दूसरा
बेकाबू हुआ बैठा है

-


14 JAN 2020 AT 2:48

दिल में कई राज़ दबा कर बैठा हूँ
बेहद और बेहिसाब दबा कर बैठा हूँ।
वादा तो कर इक बार मिलने का
शिकायतों की पूरी किताब दबा कर बैठा हूँ।

-