इश्क तो तेरे रुह से किया था , फिर भी जी करता है तेरी बोली पर ही निलाम हो जाउँ !!!
-
Sangat badalni hai mujhe ab,
Purane sare ab meri kahaniyon ke kirdaar ko Jaan chuke hai-
रमता जोगी हूं
बस प्यार ही फैलाऊंगा ..
भूल हुए हंसाते अगर
माफी में चाहूंगा ..
रमता जोगी हूं
बस प्यार ही फैलाऊंगा ..-
हमको कभी किसी ने कुछ कहा ही नहीं ,
उम्मीद ए वफ़ा खुद की,
खुद के ख़यालात से रही
-
दिन के उजाले में,
घर के आंगन में
कभी आंख मूंद के ,
सोने की कोशिश करते हुए ,
कभी जागे हो ?
नींद नहीं आती ना ?
महसूस होता है ना कि कोई करीब आ रहा है ?
इच्छा होती है ना आंख खोल के देखने की को कोई पास तो नहीं ?
हां ,
यही डर है
अंध विश्वास वाली,
आजादी का ।
-
The one who knows you more than you, who knows everything about you, is your first love, your Mother.
I Love You Maa-
बेचैनी है मुझे आज भी ,
तेरे होके भी ना होने की
चली गई है तू मगर
तुझे जाने अब तक दिया कहां है ।
-
I take steps on my own,
their belief won't decide my fate.
I will decide it with my actions.
Their belief represent their words,
I represent my actions.-