Aakash Joshi   (ramtajogi20)
34 Followers 0 Following

Joined 17 September 2017


Joined 17 September 2017
30 OCT 2022 AT 21:34

एक अरसा हो गया,
तुम्हें याद किए हुए।

अक्सर इस बात की,
याद आती है हमे।

-


30 OCT 2022 AT 15:38

खुद को खड़ा करने में,
मैं कई बार बैठा हूं ।

बड़ा ढीठ हूं में,
हर बार चलता रहता हूं ।

-


27 OCT 2022 AT 22:33

इश्क ने दर्द को,

मशहूर कर दिया ।

-


22 OCT 2022 AT 7:24

हम नाराज थे,
तभी तो इश्क था।

अब बतियाते हुए तो,
बस एक रिश्ता सा है।

-


19 OCT 2022 AT 23:00

तुम मेरे शेर की लिखावट हो,

कहानी हो किसी की भी,
मै लिखता तुम्हें सोच कर हुं।

-


19 OCT 2022 AT 22:57

तुम मेरी शेर सी,

अधूरे जसबातों की
पूरी कहानी ।

-


19 OCT 2022 AT 19:40

हम दोनों इश्क में बर्बाद तो हुए,

मगर एक दूसरे के नहीं ।

-


16 OCT 2022 AT 19:12

मेरा मंजिल से उतना राबता नहीं अब शायद

मुझे सफर में राही बहुत खूब मिले है,इसलिए ।

-


16 OCT 2022 AT 3:46

पेचिदा सा इश्क था,

लिख के आसन कर दिया ।

-


16 OCT 2022 AT 3:45

मेरे खयाल की तुम,

तुम्हारी हकीकत से भी खूबसूरत हो।

-


Fetching Aakash Joshi Quotes