बस एक अजीब सी टीस उठ रही थी,
मुझमें मयखाने में !!
मैं ढूंढ रहा था खुद को तेरे दीवानों में !!-
मुकम्मल नहीं हुई ,
हर किसी की जिंदगी !!
किसी को दरिया मिला ,
कोई एक बूंद का प्यासा है !!-
यात्रा थका देती है इंसान को
और मैं रोज एक सफ़र तय करता हूं ।।-
सपनों को भी देखा है ,
अपनों को भी देखा है ,
देखा है
कई दुश्वारियों को भी
इन आंखों ने ,
यह सबका बदलना भूल गई ।
ए सनम ,
जबसे इसने तुझे बदलते देखा है ।-
एक अधूरी प्यास ।
तुम खास ,मैं खास ।
फिर एक दिन ,दोनों उदास ।
प्यार एक अधूरी प्यास ।
प्यार एक एहसास .....
एक अधूरी प्यास!-
गुस्ताख़ दिल रखता है हसरत अब भी तुझे पाने की ।
कई दफा नाकाम कोशिश की है तुझे भूल जाने की ।
हर दफा तेरी यादों का सावन उमर-उमर बरस जाता है ।
अपने इस गुस्ताख़ दिल पर मुझे तरस आता है ।
आहिस्ता-आहिस्ता खुद से तुझे हटा दूं ।
ए सनम चल तुझे अब मैं भुला दूं 💔💔 ।।-
आदमी से शुरू , आदमी पर खत्म ।
आदमी ही मुसाफिर , आदमी का ही सफर ।
आदमी है आवारा गर नही है उसका घर ।
आदमी तो करता यहां जैसे तैसे बस गुजर ।
आदमी से शुरू , आदमी पर खत्म ।
आदमी का सफ़र.. आदमी का सफ़र..!-
,
जिसकी कोई मंजिल नही ।
जिसके रास्ते वीरान है ।
जिसपर कोई चलना नही चाहता ।
जो चलता
बस
चलता जाता है ... चलता जाता है ......-
Don't compete with me ..!
I'm not in your race...!!
Just look at your face.!
I'm not in your race...!!
Hey Boy ! Hey boy !
guess ,guess ,guess !
Who wins the race ,
Is written on your face !
Ha-Ha-Ha....
I'm not in your race !!-