घर में सोने के अलावा कोई चारा तो नहीं
फिर भी याद में सारी रात जागते है
आकाश मे तुटने को तारा तो नहीं
फीर भी इन घने बादलों से हम सिर्फ
तेरी स्माईल मांगते हैं।-
लोग जहाँ खोया हुआ महसूस करते हैं
हम वहां खुली हवा का मजा लेते हैं
लोगों को जीश गर्दिश में घुसमट होती है
हमे वहां अकेलेपण की सजा मिलती है-
ख्वाबो की बस्ती में हुस्न के चाँद का दीदार कर रहे है
नही-नही आसमाँ नही देख रहे हम इंतजार कर रहे है-
दोस्ती जब हमने करी थी,
तो वफा से करी थी l
उसे कभी वक्त का,
मोहताज ना समझ लेना l
दिन हो या रात,
जो बातें तुमसे करी थी l
उसे कभी बोला गया,
झूठ ना मान लेना l
मोहब्बत से बढ़कर,
जो यारी हमने अपनाई थी l
उसे कभी गलतफहमी,
की वजह ना बनने देना l
यारी को अपनी,
हमेशा ऊपर रख कर l
हमें अपने दिल में,
बस थोड़ी सी जगह लेने देना l
-
पहिल्या वहिल्या भेटीत तुला बोलताना सुचत नव्हते शब्द
पहात तुझ्याकडे एकटक बसलो होतो स्तब्ध
जुनीच ओळख जुनीच होती नाती
तरी मनात होती एक अनामीक भिती
आनंद ही मनात मावेनासा झाला
जीव होतो खालीवर थांबेनासा झाला
अबोल श्ब्दांना वाचा मात्र तू फोडली
काळजाची तार माझ्या हलकेच तू छेडली-
वह लम्हे थे खास
जिसमें साथ तुम्हारा पाया था,,
छोड़कर दुनिया की फ़िक्र
दिल ने तुम्हें अपनाया था ll
अनजाने में दिल ने
कई बातें तुमसे करी थी,,
दोस्ती की शुरुआत हमने
एक खूबसूरत तरीके से करी थी ll
इस जनम दोस्ती कर
अगले जन्म साथी बनेंगे,,
दूर अगर हो भी गए तो
यह दोस्ती को ना भूलेंगे ll
वक्त बे-वक्त
हमारी दोस्ती को याद करा जाएगा,,
मोहब्बत की इस दुनिया में
एक किस्सा दोस्ती के नाम लिखा जाएगा ll
-
दुआ है उस रब से,
कि हमारी दोस्ती अमर रहे l
दूर भले ही हो जाए हम,
पर ये जिंदगी उसी की रहे ll
याद आए जब किसी को,
तो नाम हमारा साथ में हो l
हमारी बातों में हमेशा,
एक दूसरे का ज़िक्र सबसे पहले हो ll
दर्द हो अगर मुझे,
तो आंखें उसकी नम हो जाए l
मिले अगर कभी कोई खुशी,
तो मुझसे पहले उसकी हो जाए ll
लोगों के मोहब्बत के किस्सों में,
हमारी दोस्ती की मिसाले दी जाए l
ए खुदा इस दुनिया में हमेशा,
हमारी वफ़ा को याद किया जाए ll-
दूर जाओ भले ही तुम
हमें कभी ना भुला पाओगे,
यह वादा है हमारा
हर लम्हे में हमें अपने करीब पाओगे ll
सो जाओ भले ही तुम
ख्वाबों को ना रोक पाओगे,
यह वादा है तुमसे
करवटें बदलते ही रह जाओगे ll
खुश रहो भले ही तुम
हमारी याद ना दूर कर पाओगे,
यह वादा है हमारा
ऐसा इश्क़ ढूंढते थक जाओगे ll-
मासूम सी उसकी बातों ने
इस कदर अपना बना लिया,,
कि दिल ने उसका नाम
हमेशा के लिए अपना लिया ll
दोस्ती में ही उसने
इतना प्यार झलका दिया,,
मोहब्बत करने के लिए
हर लफ्ज़ को मना लिया ll
अपनी प्यारी हंसी से
इश्क करना सिखा दिया,,
अनजान होते हुए भी
अपना बन के दिखा दिया ll
दुनिया से बेफिक्र हो कर
रिश्ता यह निभा लिया,,
अगले जनम के प्यार को उसने
इसी जन्म में हकीकत बना दिया ll
-