Life मे कोई बात करने वाला होना चाहिए
नहीं तो
''मन की बात'' भी रेडियो पे करनी पडती है-
हे मृत्यु...🌺🙏😇
काल तू,
अकाल तू,
अंत तू,
आरंभ तू,
अनिश्चित तू,
पर है निश्चित तू,
भय भी तू,
सुख भी तू,
मोक्ष, मुक्ती मार्ग तू,
"भय नही है तुझसे अब...
मिला मेरे महाकाल से बस !
प्रशस्त कर अब मार्ग तू"🌹🌺🙏-
सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला ना किसी धर्म का है,ना किसी मज़हब का है,
ये फैसला समाज में नारी के सम्मान का, नारी के अधिकार का,
नारी के स्थान का,नारी के उत्थान का
फैसला नारी न्याय का है
सुप्रीम कोर्ट का तीन तलाक रोकने का सराहनीय फैसला
भविष्य में जब किताबों में तीन तलाक का जिक्र होगा,तो मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का नाम राजाराम मोहनराय, स्वामी दयानंद सरस्वती जी जैसे महान समाज सुधारकों के नाम के साथ स्वर्णिम अक्षरों में लिखा एवं पढ़ा जाएगा।-
अपनी कलम से मोदी के बारे में तुम क्या लिखोगे ग़ालिब
हज़ारों मशहूर हो गए उससे बदनाम करते करते...
-
हर प्रात की तरह ये भी प्रात है...!
सूर्य की किरणों में लालिमा भी
पहले जैसी आज है...!!
हवाओं में, वतन की फिजाओं में...!
नए भारत की नई मिसाल हैं...!!
नए संकल्प की, नए विकल्प की...!
नए ध्येय की अब तो सभी से आस है...!!
वही रात है, वही बात है...!
वही धरा है, वही आकाश है...!!-
सभी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत माँ भारती के दुलारे, हिन्दू धर्म के प्रकाश से समस्त विश्व को अवगत कराने शांति, सद्भाव व मानवता को सभी मानव समाज के लिए आवश्यक होने का संदेश देने के लिए चीर-काल तक यह देश आपका ऋणी रहेगा...!!
-
।।CAA OR CAB n NRC, NPR।। पर एक विचार...!
_____________________________________________
तुम उस माँ का आँचल मैला करने पर तुले हो जिसने तुम्हें जीवन दिया...!
दो वक़्त की रोटी दी, आज़ादी जीवन भर का दिया...!!
_____________________________________________-
कसाब बन कर आने पर "अंजाम" वही होगा...!
"कलाम" बनकर आने पर सम्मान वही होगा...!!-