QUOTES ON #MOUKA

#mouka quotes

Trending | Latest
14 MAY 2019 AT 23:24

मौका हर जगह छुपा होता है बस उसे पहचान कर इस्तेमाल करना आना चाहिए

-


4 MAY 2020 AT 0:42

वो बोली एक और मौका,
मतलब फिर से धोखा !!!

-


9 JAN 2022 AT 21:59

गर मौका मिले तुझे फिर पाने का,
ऐसे मौके को गवाना ही अच्छा है..

-


29 AUG 2020 AT 13:40









☺☺

-


10 JUL AT 18:47

धोखा और मौका, हर इंसान को जिंदगी में कम से कम
एक बार तो मिलता ही हैं ।

-


12 FEB 2021 AT 10:16

एक बार तो मुझे सीने से लगा लो, अपने दिल के भी सारे अरमान सज़ा लो,😘😘
😘😘कब से है तमन्ना तुझे अपना बनाने की, आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला लो,..
❤️❤️!!! Happy Hug Day!!!❤️❤️

-


25 APR 2021 AT 6:56

ये मैं ही था जो बचाके
खुद को ले आया किनारे तक,
समंदर ने बहोत मौक़ा दिया था
डूब जाने का....।

-


2 SEP 2021 AT 12:41

कभी कभी बिन मौसम "बरसात" अच्छी है
दो अजनबी दिलों की "मुलाकात" अच्छी है
कब तक यूं चुप रहेंगे ,कोई तो कुछ बोले...
मिटाने को ये बोरियत कुछ "बात"अच्छी है
और हर बार मौका और उनका साथ नहीं होता ,,
मौका मिलने पर पास बैठकर कुछ बातें चाय पर हों "साथ" अच्छी है ....

-


2 FEB 2021 AT 23:26

सिर्फ कहानियां ही
एक दूसरा मौका देती हैं ...
असल ज़िन्दगी नहीं...💕
..........🥀🥀🥀.....

-


15 JUN 2019 AT 20:54

गले लगाकर भी मुस्कुराने का मौका ना दिया
आखिरी साँस बाकी है, कब आओगे





-