जिन्दगी गुज़र जाये मगर दोस्ती कम ना हों
याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों
कयामत तक चमकता रहें ये प्यारा सा सफ़र
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हों ..-
मुरली मनोहर विश्व का धरोहर ,
मुरली की आवाज में
झूम उठे ये बहार
कृष्णा जिनका नाम
सतयुग जिनका धाम,
ऐसे प्यारे कृष्णा कन्हैया को
हम सबका प्रणाम🙏🌷...-
Don't try to understand everything in life,
Because sometimes,
something's are not meant to be understood
but to be accepted-
फल मिले न मिले...
लेकिन अच्छा काम करना कभी नहीं छोड़ें..
पिछला बोझ उतरने पर ही वर्तमान का फल प्रत्यक्ष होगा तभी कहा जाता हैं कर्म कर...
फल की इच्छा न कर...-
नाम कमाने के लिए मेहनत करनी पड़ती हैं
बदनामी तो मुफ्त में मिल जाती हैं...-
थक कर हार मान लेते हो
जिंदगी से... 😞
Khayal कम से कम उनका तो करे🤔
जिन्होने तुम्हे पलकों में Bithaya Hai....
Khayal कम से कम उनका तो किया करे🤔
जिन्होने iss जालिम Duniya में
Tumhe जीना सिखाया है....-
नेक बनने के लिए एसी
कोशिश करो,
जैसी कोशिश
खुबसूरत दिखने के लिए करते हों...😊💕-
अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते l
कभी प्यार से तो कभी डांट से,
जिन्दगी जीना हमें सिखाते ll-
अपशब्द एक ऐसी चिंगारी है ,
जो कानों को नहीं
सीधा मन को आग लगाती हैं
इसलिए कभी भी
किसी के लिए अपशब्द भी
मत सोचिए की बोलिए...🙏😊-
आँखों से आँसू जैसे बिन मेघा बरसात ,
हर किसी को नसीब नही ंसर्वेश से मुलाकात ।
वैसे किस्मत वाले ही देते हैं दुआएं भी ,
वरना कौन-किससे करता है सीधे मुँह बात ।-