मुस्कुराहट भी कमाल की पहेली है.,
जितना बताती है, उससे कहीं जायदा छुपाती है.-
"My first love my mom❣️"
"Maa ke li... read more
किसी को बे-सबब शोहरत नहीं मिलती है ऐ अरबाज
उन्हीं के नाम हैं दुनिया में जिनके काम अच्छे हैं।-
हुनर मोहब्बत का हर किसी को कहाँ आता है
लोग हुस्न पर फिदा होकर उसे इश्क़ कह देते हैं-
सज़ा बन जाती है गुज़रे हुए वक़्त की निशानियाँ..
ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबां होते हैं लोग..-
ज़ुल्फ़ों का दामन छोड़ कर बूँदें आफ़ताब हो गयी...
जो बच गयी गालों पर, वो शबनम -ए- शबाब हो गयीं...-
फरियाद कर रही है तरसती हुई निगाहें,
देखे हुए किसी को ज़माना गुज़र गया...
-
"इतवार " पर एतबार न रहा
बेसब्री से इंतजार न रहा,
हमारे लिए सब दिन बराबर
इस दिन का खुमार न रहा,
कब सुबह हुई कब हुई रात
इस बात का शुमार न रहा,
आज कुछ मन का सा लिखा "मन " ने
इतवार इतना भी बेकार न रहा।।
-
एहसास की नमी_बेहद जरूरी है हर रिश्ते में,
रेत भी सूखी हों तो_निकल जाती है हाथों से-
वक्त की रेत पर कदमों के निशान मिलते है.
जो चले जाते है एक बार वो फिर कहा मिलते है.-