Na koi chithi na.........♥️
koi taar jata ha......♥️
Fir bhi Darshan karne......♥️
Mathura pura sansaar aata hai.......♥️
Proud to be brajwasi 💖-
Bandeya preet os rab toh kr
baki sath Chad dene
ik ohi tere naal rhuga-
यूँ तो भगवान पर विश्वास नहीं करती...
पर ना जाने क्यूँ मथुरा जाकर
विश्वास हो जाता हैं,
मानो मेरा नापाक सा जो दिल हैं...
वो बिलकुल बेदाग और पाक हो जाता हैं...
हाँ हर बार मुझे उस शहर से,
प्यार हो जाता हैं !❤️-
जब आयो संकट श्रीकृष्ण नगरी में,
है गयें सभी लोग परेशान,
फिर घ्यान करो सभी ने भगवान कों,
साथ ही पुरा बृहमाण,
सभी गांव वासियों को एक साथ बचाए काजे,
उठाए लियो श्रीकृष्ण जी ने फिर कनिष्ठ उंगली पे गोवर्द्धन पर्वत महान,
आए क्षमा का ध्यान करते हुए फिर श्री इंद्र देव भगवान,
क्षमा याचना के बाद इंद्र देव ने दियो श्रीकृष्ण जी के इस रूप को एक नाम,
श्री गोवर्द्धन गिरिराज जी महाराज।
गोवर्द्धन पूजन की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं..-
चाहे दिल में छुपा ले
चाहे बाहों में छुपा ले
चाहे दुनिया से छुपा ले
चाहे दुनिया को दिखा दे
जैसी तेरी मर्जी।।।।। ।
-
जन्माष्ट्मी की धूम है चारों ओर
देखो तो माखन चुराने
आया है माखन चोर ।।-
मेरे बाल झड़ रहे है इस बात की मुझे चिंता हो रही है
डॉक्टर कह रहा है कि बाल चिंता की वजहा से झड़ रहे हैं
यारो कोई उपाय😁😀🤐😂😂-