Pardeep Godara   (DRx GoDaRa)
57 Followers · 27 Following

Joined 6 July 2020


Joined 6 July 2020
5 OCT AT 17:00

अनुभव गलत फैसलों से बचाता हैं
और अनुभव गलत फैसलों से ही आता हैं।

-


17 SEP AT 0:24

ज़िन्दगी को दूसरे नज़रिए से
देखने पर पता चलता है
कि हिरण सड़क से नहीं,
सड़क जंगल से गुज़र रही है।

-


2 SEP AT 17:42

मंदिर में हमेशा निस्वार्थ होकर जाएं,
ईश्वर सब जानता है, तुम्हें क्या चाहिए...!!

-


2 SEP AT 16:19

सबर रख ,
बेहतर नहीं बेहतरीन होगा !

-


1 SEP AT 13:29

हर वो कामयाबी हार है
जिसका मकसद सिर्फ
हर किसी को नीचा दिखाना है !

-


12 AUG AT 18:32

मुझे अपने सनातन धर्म पर गर्व है
जहाँ हर आरती के बाद कहा जाता है

।। विश्व का कल्याण हो ।।

-


12 AUG AT 11:16

अर्जुन ने केवल एक निर्णय लिया था,
"श्री कृष्ण चाहिए"

आगे के सारे निर्णय फिर
श्री कृष्ण ने स्वयं कर दिए,
आपका पहला निर्णय ही
सबसे महत्वपूर्ण है..!

-


11 JUL AT 22:06

अगर आपको कोई छोटा नजर आता है
तो उसे या तो आप दूर से देख रहे हो
या गुरुर से।

-


22 JUN AT 11:02

स्वयं से न हारे तो विजय निश्चित है !

-


21 MAY AT 22:01

अपने शब्दों के साथ सावधान रहिए,
क्योंकि आप नहीं जानते कि
यह किसी के दिमाग में
कितनी बार दोहराया जाएगा..!!

-


Fetching Pardeep Godara Quotes