मजबूरी मे जब किताब कलम दुनिया ने हमारे हाथ में थमा ङाले ,,
तेरा आज जब जिक्र हुआ मेहफिल में मैने मेरे एहसास दफना ङाले,,
मुझे आज जब कहा गया कहानी बयाँ कर अपनी ,,
मैने किताब फाङ कर पनने आग मे जला ङाले !!-
समय से पहले हर इंसान को बदल जाना
चाहिए क्योकी अपने आप मे बदलाव
करना सबसे अलग बात होती है-
खौफ के साए उतरने लगे हैं
अनजान गलियों से गुजरने लगे हैं,
गुस्से में भी हमें देख मुस्कुरा देते हैं
लगता है मोहब्बत करने लगे हैं....!!-
उसने दिल दिया था, मैंने रख लिया,
अब ना ये जागने देता है ना सोने देता है।-
हालत बुरे हैं मगर दिल के बुरे नहीं
किसी को मुसीबत में देख कर हम मुकरे नहीं
दिल थाम के रहना बस कुछ और वक्त
हम चल दिए हैं मंजिल से पहले रुकेंगे नहीं-
मैंने ढूंढे हैं तेरे निशां,
तेरे जाने के बाद।
याद तू अब आता नही,
याद आने के बाद।।— % &-
अगर आपको इस मोबाइल की ताकत देखनी है और भारत की ताकत दुनिया मे दिखानी है तो "सबसे पहले आपको आज ही Tik-Tok app अनस्टाल करनी होगी" ..... और पूरे भारत वर्ष मे अगर तीन दिनों मे सारी "Tik-Tok app" Delete हो जाये तो " चाईना की यह कम्पनी तीन दिनों मे घुटनों के बल आ जायगी और, और, और सबसे महत्वपूर्ण बात कि, Tik-Tok app कि यह खबर तीसरे दिन ही TV चैनलो पर मुख्य समाचार बनकर आप देखेंगे ....लेकिन यह तभी संभव है जब आप इसे delete कर दे।
मेरी team मे काफी लोगो ने
Tik-Tok app आज ही delete कर दिया है...
और अब दिखाओ अपने देश की ताकत चाईना को...
अब आपकी बारी है"
🤔🤔 *सोचो मत एकबार Tik-Tok app के बारे मे पुरा पढ लो...*
*सारी गलतफहमी दूर हो जायेगी*
*🙏अगर तीन दिनों मे यह मेसेज पुरे भारत वर्ष मे फैल गया तो, इस app को delete करने मे और TV मे मुख्य समाचार लाने मे आपका योगदान 100% होगा 🙏*
" *तो आओं इस "लाॅकडाऊन" समय इस चाइनीज कम्पनी को अपने घर बैठाए "..... मैने 10 लोगो को मेसेज भेजें और उनका Tik-Tok भी Delete करवाये है🙏 अब आपकी बारी है, आप कितनों को मेसेज भेजते है और इस ऐप को Delete करवाते है🙏 क्यूँकी जब यह चैन बनेगी तभी हम तीन दिनों मे पूरे भारत वर्ष को जोड़ सकते है 🙏*
🙏 *जय हिन्द, जय भारत* 🙏-
मैंने भी इश्क में हदें पार कर दी,
उनकी ख़ुशी के लिए अपने ही बर्बादी पर हँस रही थी।-
मैंने खुद बनाया है _ अपना मजाक
तुम्हें पूरा हक है इसे...
उड़ा देने का !!!
-