QUOTES ON #LUCKNOWITE

#lucknowite quotes

Trending | Latest
17 FEB 2020 AT 18:52

दिलों की नफरत को मुहब्बत के जरिए मार देना चाहिए
जलने वालों को खुद की जीत का उपहार देना चाहिए

-


9 AUG 2019 AT 11:43

पहले हम लखनऊ में रहते है..
फिर लखनऊ हम में रहता है..!
























-


28 JUL 2019 AT 17:25

When whole India uses 'Chhutte' for change,
We use 'Toote' for the same thing...😉😊
#lucknowites💙
























-


18 FEB 2020 AT 10:08

खेल में जीत नही मिलती, तो इक सबक मिलता है
जो ज़ियादा तेज बोलते हैं, उन्ही को हक मिलता है

मिरा मुल्क है गरीबी, भूखमरी, बेगारी का शिकार
मगर गौरवान्वित ख़बर दिखाते आजतक मिलता है

बिना किसी से उम्मीद लगाए अपना काम करो तुम
दोस्त किसी का सहारा आखिर कब तक मिलता है

देखा है वही परिंदे उड़ने के लिए परों को फैलाते हैं
जिन को उड़ान के खातिर पूरा फ़लक मिलता है

बहोत अजीब है, ना इस दुनिया का रिवाज साहेब
दिल के जख्मों पर लगाने को बस नमक मिलता है

-


23 FEB 2020 AT 17:04

सुन गर तू नही आया तो तिरा ख्याल आएगा
तू देखना मिरी किस्मत में भी उछाल आएगा

नहीं है फायदा जियादा पढ़ने और लिखने का
काम तो बस जिंदगी जीने का सवाल आएगा

-


16 JAN 2021 AT 20:23

ki Hum Lucknow se hain , tahjeeb aur adab se pesh aaenge,
lehja apna bhi sahi rkhiyega jnaab , warna hum katta bhi chlayenge.

-


10 AUG 2019 AT 6:23

💕अगर आप तहजीब और नज़ाकत से इत्तेफाक रखते है,
बेशक मुस्कुराईए कि आप लखनऊ में है💕

-


29 DEC 2019 AT 16:15

अदब के शहर से हूँ ,
गजब का मिजाज है |
लोग पूछते है क्या यह ,
मुस्कराकर कहती हूँ लखनवी अंदाज़ है ||

-


15 JUL 2019 AT 12:12

जहाँ देखें वहाँ
दिख जाते हो
तुम्हें कहें नही लख़नऊ
तो कहें क्या

-


27 JUL 2020 AT 12:57

प्यारी भाभी 😍

रीति रिवाजों और रस्मों से आई है हमारी भाभी
हमारे भाईयो के पास होती जिनके दिल की चाभी
आती जब ससुराल, छोड़ अपने बाबुल का आंगन
और हमारे घर को सौंप देती अपना संपूर्ण जीवन
हम भी चिड़ियों को तरह जब घर से है उड़ती
तब भाभी तुम ही तो मां पापा की देखभाल हो करती
हमसे है तुम्हारा ,रिश्ता बड़ा दोस्ताना
टूटे ना हमारा कभी ,मस्ती भरा याराना
मां की तरह तुमसे भी रिश्ता हमारा हो गहरा
प्रार्थना करती हूं रब से कभी मुरझाए ना तुम्हारा चेहरा।

-