On the last day of 2021
I want to thank each & every one of you
Thank you for being there for me!❤
And specially i want to thank you my heaters
Thank you Happy new year eve.....🤗-
हर जाता साल कुछ ना कुछ सीखा ही जाता हैं
ये साल जाते जाते लोगों के बदलते रंग दिखा गया-
चलिए भूल जाते हैं
आज साल के जाते जाते
वो सब जख्म जो
इस साल ने दिए हैं
और करते हैं नई
शुरुआत
एक नए साल के नए दिन के साथ-
आंखों में एतबार तेरा
हर पल इंतजार तेरा,
और दिल में प्यार तेरा
यूं तो हर चीज देखीं है
पर इंतजार ये है कि
कब होगा दीदार तेरा ...-
आज पीने की कई वजह है
इस साल किसी का प्यार छूटा
तो किसी का साथ मिला
कोई यार छूटा
तो किसी का प्यार आज भी बरकरार है
दोस्ती की मिसाल भी देखी
कइयों के दोगले चहरे भी देखे
दरख्वास्त है सब से
साथ रहना है
तो जो हो वही रहो,
नहीं तो ये साल गवाह है
जिनको ज्यादा अपना माना था
आज वो ब्लॉक लिस्ट में है-
Last good morning of the Last day of the Last month of the year
Forgive me for all my quotes that you may have thought wrong.I pray that your coming year will be better than this past year.
Happy thirty first all of you-
Thank you 2021 for ,
Unforgettable memories
Valuable lessons
Huge experience to survive
Thank you for everything ..... Whether it is good or bad-