जिंदगी अगर जंग है
तो अपना
attitude भी दबंग है.....-
🌺 Shivanshi Pandey 🌺
(💕✨शिवAanshi✨💕)
732 Followers · 36 Following
Har har mahadev 🙏🙏🙏🤩🤩🤗🤗
Joined 6 January 2020
31 DEC 2021 AT 22:44
आंखों में एतबार तेरा
हर पल इंतजार तेरा,
और दिल में प्यार तेरा
यूं तो हर चीज देखीं है
पर इंतजार ये है कि
कब होगा दीदार तेरा ...-
12 JUN 2021 AT 18:43
Stand up for YOURSELF and don't
Tolerate people who mistreat you-
5 JAN 2021 AT 11:30
जो इंसान मेरी
नज़र👁️ से उतर😏 गया,
फिर क्या फ़र्क पड़ता है
की जिंदा है या मर गया....😎😉-
3 NOV 2020 AT 18:19
तू दूर है मुझसे और पास भी है
तेरी कमी में कहीं तेरा एहसास भी है,
तुझसे दोस्त हैं लाखों, ज़हान में मेरे
पर तू दोस्त भी हैं और ख़ास भी है,
तूने खुशियां मुझे इतनी दीं हैं कि आज
तुझे खोने का दिल में एहसास भी है,
खुदा ने यूं नवाजा तेरी दोस्ती से मुझे
कि मुझे खुद पे गुमान और नाज़ भी है...-
21 SEP 2020 AT 2:23
रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास खुद समंदर चल कर आएगा,
थक कर बैठ ना ऐ मंजिल के मुसाफिर तू चल बस
मंजिल भी मिलेंगी और मिलने का मज़ा भी आएगा....-