Made for you
-
Rachana 23
(•• रचना ••)
915 Followers · 68 Following
💓 राधे राधे 💓
Joined 19 May 2020
16 JUN AT 19:34
मुश्किल होता है,
साकारात्मक विचार रखना,
लेकिन भगवान पर
भरोसा करो
और आगे बढ़ो।-
15 JUN AT 9:33
बात ये नहीं के
वो अब याद नहीं करता है,
बात ये है के
मैं उसे भूल नहीं पा रही हूं।-
11 JUN AT 14:16
और फिर एक दिन
जाने देने का नाम ही जीवन है,
या यूं कहो कि यही मृत्यु की असली व्याख्या है।-
8 JUN AT 16:46
मुझे पता है
तुम्हें मेरा इंतजार रहता है,
कितनी भी व्यस्तता हो
दिन में एक बार तो हमारा दीदार होता है,
अरसा बीत गया मिले हुए
लेकिन तुम्हारे साथ होने से
मुझ में भी सुकून बरकरार रहता है।-
7 JUN AT 0:13
जब बातों से औपचारिकता झलकने लगे,
तब समझ जाना रिश्ते में अपनापन खत्म हो गया है।-