Rachana 23   (•• रचना ••)
897 Followers · 58 Following

💓 राधे राधे 💓
Joined 19 May 2020


💓 राधे राधे 💓
Joined 19 May 2020
20 HOURS AGO

एक वक्त के बाद इंसान खत्म हो जाता है,
तो भावनाएं क्या चीज है।

-


7 MAY AT 13:59

हां, मैं ठहर जाती हूं अभी भी,
नहीं किसी के इंतजार में नहीं,

बस खुद की भावनाओं को देखते हुए,
के कितना कमजोर कर दिया इन्होंने मुझे।

फिर खुद को समझा लेती हूं,
और आगे पढ़ जाती हूं,

कहां मुझे भी नहीं पता,
पर वहां बिल्कुल भी नहीं,
जहां मैंने खुद को अकेला पाया था।

-


4 MAY AT 2:09

वक्त के साथ कितना कुछ खाली हो गया है,
लम्हा लम्हा बीतते बीतते यादों का जाली हो गया है।

-


3 MAY AT 19:40

हां बिलकुल मेरी सांसों जैसे हो तुम,
मुझ से छूटते ही नहीं हो।

-


3 MAY AT 13:01

जिंदगी को जी कर देख लिया,
जीते जी कई बार मर कर भी देख लिया,
जब आँसुओं ने आँखों को धुंधला कर दिया,
तब मन की आँखों ने
अपने साथ सिर्फ भगवान को देख लिया।
💓 राधे राधे 💓

-


1 MAY AT 18:14

जो खुद कांच हो,
वो कभी पत्थर क्या,
किसी को भी नहीं तोड़ता है,
क्योंकि वो टूटकर बिखरने
का दर्द जानता है।

-


29 APR AT 6:36

आज कंधा देने वाले लोगों से रूह ने कहा,
काश आप सब मुझे जीते जी कंधा दे पाते।

-


28 APR AT 10:07

कैसे भूल जाऊं उसे
जो मुझ से बात करते करते
atm भी भूल जाता था 🤣

-


24 APR AT 21:31

मेरा इतना इंतजार ना किया करो
कुछ कहना हो तो कह दिया करो
मैं अब जोगन बन गई हूँ
कभी कभी राधे राधे ही कह दिया करो।

-


24 APR AT 20:42

Life heals when you surrender to Krishna

-


Fetching Rachana 23 Quotes