Rachana 23   (•• रचना ••)
915 Followers · 69 Following

💓 राधे राधे 💓
Joined 19 May 2020


💓 राधे राधे 💓
Joined 19 May 2020
7 HOURS AGO

मुझ जितना शायद ही कोई बुरा होगा,
ये अच्छा मुझ से बना ही नहीं जाता है।

-


30 JUN AT 21:50

जो भी किरदार मिला है,
उसे खुशी खुशी निभाओ,
यही जीवन है।

-


30 JUN AT 2:55

जिनको दूरियों से फर्क नहीं पड़ता है,
उनको हमेशा के लिए दूर कर देना ही ठीक है।

-


26 JUN AT 0:29

अजीब बात है,
मुझे किसी बात का दर्द ही नहीं हो रहा है।

-


24 JUN AT 17:45

सब से दूर हो कर जाना,
मैं तो किसी के पास थी ही नहीं।

-


23 JUN AT 14:38

भावनाओं से इतनी खाली हो गई हूँ,
के किसी को कुछ कहने के लिए
मेरे पास कुछ बचा ही नहीं है।

-


22 JUN AT 19:57

जीवन में बहुत कुछ छूट गया है,
तो और भी कुछ छूट जाए तो गम नहीं,
तो जैसी महाप्रभु की इच्छा बोलो
और जियो जी भर के 😃

-


16 JUN AT 19:43

Made for you

-


16 JUN AT 19:39

चांद काश तुम पूरे के पूरे मेरे होते,
तो आज हम यूं अधूरे ना होते।

-


16 JUN AT 19:35

जो निभाता है, वहीं टूट जाता है।

-


Fetching Rachana 23 Quotes