एक वक्त के बाद इंसान खत्म हो जाता है,
तो भावनाएं क्या चीज है।-
हां, मैं ठहर जाती हूं अभी भी,
नहीं किसी के इंतजार में नहीं,
बस खुद की भावनाओं को देखते हुए,
के कितना कमजोर कर दिया इन्होंने मुझे।
फिर खुद को समझा लेती हूं,
और आगे पढ़ जाती हूं,
कहां मुझे भी नहीं पता,
पर वहां बिल्कुल भी नहीं,
जहां मैंने खुद को अकेला पाया था।-
वक्त के साथ कितना कुछ खाली हो गया है,
लम्हा लम्हा बीतते बीतते यादों का जाली हो गया है।-
जिंदगी को जी कर देख लिया,
जीते जी कई बार मर कर भी देख लिया,
जब आँसुओं ने आँखों को धुंधला कर दिया,
तब मन की आँखों ने
अपने साथ सिर्फ भगवान को देख लिया।
💓 राधे राधे 💓-
जो खुद कांच हो,
वो कभी पत्थर क्या,
किसी को भी नहीं तोड़ता है,
क्योंकि वो टूटकर बिखरने
का दर्द जानता है।-
आज कंधा देने वाले लोगों से रूह ने कहा,
काश आप सब मुझे जीते जी कंधा दे पाते।-
मेरा इतना इंतजार ना किया करो
कुछ कहना हो तो कह दिया करो
मैं अब जोगन बन गई हूँ
कभी कभी राधे राधे ही कह दिया करो।-