Sometimes writing quitting is an option.
बोहोत वक्त से लिखना छोड़ने का मन था,
लेकिन हो नहीं पा रहा था,
आज आखिर छोड़ दिया,
अगर फिर कभी भगवान ने चाहा तो लिखेंगे।-
Don't visit my profile
If you don't me
उदासी तो तुझे ही देखनी पड़ेगी मेरे दोस्त
कोई इन अश्कों की कदर करें
ऐसा कोई रहा भी तो नहीं है।-
कुछ रेखाएं तो खींचनी पड़ेगी,
जरूरी है,
जीवन जीने के लिए कुछ मर्यादाएं,
वरना समय की कीमत चुकानी पड़ेगी।-
आईना देखूं तो खुद को भी नहीं पहचान पा रही हूँ,
पता नहीं मैं कहां खो गई हूँ।-
यदि आप खुद किसी रिश्ते में एक रेखा खींचते हैं,
तो आपको खुद उस रेखा को पार नहीं करना चाहिए।-
मेरे लिए कभी भी दोस्ती का रिश्ता
सिर्फ दोस्ती का रिश्ता रहा ही नहीं,
मतलब एक तो वो more than friend होता है
या less than friend होता है,
जो more than friend होता है
उसके लिए मैं कुछ भी कर भी सकती हूं
और जो less than friend होता है
वो बस hi hello तक ही सीमित रहता है।
शुरू से मेरे दोस्ती के मायने बहुत अलग रहे है,
मैं आज कईयों की दोस्त हूं
लेकिन जिन्हें मैं दोस्त कह सकूं
ऐसे गिने चुने ही है।-