इन हथेलियों को तेरा यूँ थामना, नज़रें मिलाकर हँस देना
ये तेरा अंदाज हमें रास आ गया।
जब हाथ जो थाम रखे थे तूने तो तेरे जाते ही तेरी कमी महसूस करा गया ।-
Dont know what is in between both of us
There is lot to discuss
Therefore we cant stop thus
I think it makes happy both of us
I dont know then what fear us
Just love talking to you...😄
-
It does not matter where you stand,
Crown(position) does not make one a King(leader)!
His work(karma) does,
His quality of thoughts does!
Leadership could be enhanced but could not be built!
It's inBuilt, way of Life!
Each of us who is true to his work, relationships, people is No less than a King!!
#Bahubali_lessons
-
Humein Yaad Kar Ke Tera Bhul Jaana
Dil Nahi Samjha Tera Door Jaana...
Sab Jhooth Tha Wo Tera Hassna Hasaana
Tu Bewafa Phir Bhi Dil Ye Na Maana...-
I tried writing the book of my life but didn't know where to begin..!! The day you entered, it started and the day you left, it ends..!!
-
कांटों ने हमें खुशबू दी है,फूलों ने हमेशा काटा है।
बांहों ने पहनाईं ज़ंजीरें,
आहों ने दिया सन्नाटा है।
अपनों ने अड़ंगी मारी है,
गैरों से सहारा पाया है।
अनजान से राहत मिल भी गई,
पहचान से धोखा खाया है।
कुर्सी ने हमेशा ठोकर दी,
थैली ने सदा संदेह किए।
घड़ियालों से रिश्तेदारी कर
मछली की तरह तड़पे हैं, प्रिये!
खुशियों को खरीदा है हमने,
सेहत को सदा नीलाम किया।
लमहा वह याद नहीं आता,
जिस वक्त कि हो आराम किया।
रोगों को सहेजा है हमने,
भोगों को नहीं परहेज़ा है।
गम बांटे नहीं, खुशियां बोईं,
मुस्कान को सब तक भेजा है।
हम हिन्द की ख़ातिर मर न सके,
हिन्दी का भी दामन भर न सके।
इंसान तो बनना दूर रहा,
शैतान से तौबा कर न सके।
~गोपालप्रसाद व्यास-