Kundan Kumar   (awesomely_stranger)
144 Followers · 11 Following

read more
Joined 16 January 2020


read more
Joined 16 January 2020
13 JAN 2022 AT 10:27

खामोश हूँ मैं कि कोई तमाशा ना हो,
और तुम्हें लगता है कि मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं,
जो भी है ये रिश्ता हमारा, सिर्फ मैं ही इसे अकेले निभाओ,
मोहतरमा, मुझसे जुड़े रिश्ते में अब तो ये रिवायत नहीं

-


11 JAN 2022 AT 0:43

कोई शख्स पहले ही प्रेम की परिभाषा जी चुका है वो आपके प्रेम की परिभाषा को समझ ना सके - उसने या तो प्रेम को अस्वीकार कर लिया है या फिर प्रेम का अस्तित्व ही ना बाकी रहा है उसकी जिंदगी में

-


10 JAN 2022 AT 19:57

बहुत थे मेरे भी अपने इस दुनिया में,
फिर इश्क हुआ और हम लावारिस हो गए

-


13 DEC 2021 AT 12:49

मुबारक हो तुमको समा ये सुहाना, मैं खुश हूँ मेरे आसुओं पे ना जाना,
मैं तो दीवाना दीवाना... दीवाना 💐

-


11 DEC 2021 AT 23:32

या तो मुझे अभी मिटा दो या फिर, शहरो मे आग लगा दो उसकी शादी होने वाली है
महफ़िल सजेगी या कफन जाएगी, ये अब सब निश्कर्ष दिला दो उसकी शादी होने वाली है

-


4 DEC 2021 AT 16:18

थी आरजू सब कहने की, उन्हें देख हम सब सह बैठे,
और जो था सबक जिंदगी का, उसे हम मोहब्बत समझ बैठे 🖤

-


29 NOV 2021 AT 21:23

Even if you tell the love was not true, let me tell you the pain is still true 🖤

-


28 NOV 2021 AT 17:28

अंदाजा था तेरे दूर जाने का,
मिले जो लम्हें साथ, कोशिश रही उन्हें पूरी तरह से जी पाने का,
तेरी दीदार का हक पाने को है मंजूर मौत भी,
मगर ज़माना इसे भी साज़िश समझेगा तुझे अपनाने का 🖤


-


22 NOV 2021 AT 19:58

मेरे घरवालों को ही नहीं पसंद मैं,
पराये लोगों से क्या उम्मीद रखना 😅

-


21 NOV 2021 AT 23:39

सारी खुशियाँ मिला कर देखा है मैंने,
तेरे बिछड़ जाने का ग़म ज्यादा है

-


Fetching Kundan Kumar Quotes