खामोश हूँ मैं कि कोई तमाशा ना हो,
और तुम्हें लगता है कि मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं,
जो भी है ये रिश्ता हमारा, सिर्फ मैं ही इसे अकेले निभाओ,
मोहतरमा, मुझसे जुड़े रिश्ते में अब तो ये रिवायत नहीं-
#bihari
#Civil_Engineer
read more
कोई शख्स पहले ही प्रेम की परिभाषा जी चुका है वो आपके प्रेम की परिभाषा को समझ ना सके - उसने या तो प्रेम को अस्वीकार कर लिया है या फिर प्रेम का अस्तित्व ही ना बाकी रहा है उसकी जिंदगी में
-
बहुत थे मेरे भी अपने इस दुनिया में,
फिर इश्क हुआ और हम लावारिस हो गए-
मुबारक हो तुमको समा ये सुहाना, मैं खुश हूँ मेरे आसुओं पे ना जाना,
मैं तो दीवाना दीवाना... दीवाना 💐-
या तो मुझे अभी मिटा दो या फिर, शहरो मे आग लगा दो उसकी शादी होने वाली है
महफ़िल सजेगी या कफन जाएगी, ये अब सब निश्कर्ष दिला दो उसकी शादी होने वाली है-
थी आरजू सब कहने की, उन्हें देख हम सब सह बैठे,
और जो था सबक जिंदगी का, उसे हम मोहब्बत समझ बैठे 🖤-
Even if you tell the love was not true, let me tell you the pain is still true 🖤
-
अंदाजा था तेरे दूर जाने का,
मिले जो लम्हें साथ, कोशिश रही उन्हें पूरी तरह से जी पाने का,
तेरी दीदार का हक पाने को है मंजूर मौत भी,
मगर ज़माना इसे भी साज़िश समझेगा तुझे अपनाने का 🖤
-
मेरे घरवालों को ही नहीं पसंद मैं,
पराये लोगों से क्या उम्मीद रखना 😅-
सारी खुशियाँ मिला कर देखा है मैंने,
तेरे बिछड़ जाने का ग़म ज्यादा है-