Khud ke naam par hi kabhi-kabhi muskurata hu,
kyunki apne naam me, tera naam chupata hu.-
खुद में खोया हुआ है
मेरा किरदार...!
बोली लगा के गया है
जबसे मेरा हकदार...!!-
एक हम हैं जो खुद को...
उनसे दूर कर पाते नहीं...
और, एक वो है जो...
अब लौट के आते नहीं...-
Social media fake lage
Loog sare snake lage
Duniya give & Take lage
Khud ko kyu na awake kare-
मैं खुद का पता भूल गया...
पर तेरा पता याद आज भी है...
माना मेरा दिल खंडहर है बन चुका...
पर यहाँ लगी तेरी तस्वीर आज भी है...-
दुनिया की भीड़ में कुछ...
इस तरह खोते जा रहे हैं...
औरों को समझने की उलझन में...
खुद को भूलते जा रहे हैं...-
किसी और के चराग का...
शोषण नहीं किया हमने...
खुद को जला कर खुद को...
ही रौशन किया हमने...-
अपने अंदाज़-ए-मिज़ाज़ में, तालीम रखती हूँ ।
अपने लफ़्ज़ों से, अपना लहज़ा बरकरार रखती हूँ ।।
कोई बुरा-भला जैसा कहे, कहने देती हूँ ।
बस ख़ुद में औऱ ख़ुदा में विश्वास बनाके रखती हूँ ।।
-Dr.Priya Pachauri-