कब तक ?
गली - गली , नगर - नगर ,
गांव - गांव और शहर - शहर ,
आखिर किसने फैलाया यहां इतना ज़हर ?
न जाने क्यों बदल गई है सबकी नज़र ?
कब तक डरती रहेगी एक लड़की जनाब ,
आखिर कब तक देने पड़ेंगे उसे ही सारे जवाब ,
क्यों चैन पाकर भी देखे वो बेचैनी भरे ख़्वाब ?
क्यों सहे वो सारे ज़ुल्म और कहर ?
आखिर कब तक दबाओगे उसके स्वर ?
वो भी सिर्फ इसीलिए क्योंकि तुम हो एक नर!!!!!-
Phone me baithkar online protest karne se kuch nahi hone wala .....
Apne khoon me v thoda GAIRAT ki petrol daalo...
#INDIA Needs u Teenagers..-
•Stay away from the eyes of the
peoples -mom said
•What happen -i asked
•Humanity died -dad explain-
पापा की शहज़ादी थी वो,मम्मी की गुड़िया थी वो,
भाई की दुलारी थी वो ,दादा-दादी की लाड़ली थी वो,
जिसने कभी असुरक्षित का मतलब नहीं समझा,
जिसके लिए पापी संसार था अभी अजनबी ,
जो आसमान में उड़ना चाहती थी,
आज सड़कों पर ही उसकी उड़ान छीन ली,
इंसानी नकाब में दरिंदे थे वो,
आबरू ही नहीं रूह भी छीन गए वो ,
नन्ही चिड़ियां का आशियाना तोड़ दिया,
मां बाबा को बीच डगर अकेला कर दिया,
सूना है वो आंगन जहां थी खिली-कली ,
पली-बढ़ी ,खेली-कुदी,चेहकी-मेहकी,
एक निर्भया को न्याय मिला सात सालो में,
सेकडो़ बेठी राह देखती न्याय की, सालो से
न्याय-अन्याय की बात ही न होती,
अगर सख्त कानून ,कड़ी सुरक्षा होती,
नेता उन बस नारे लगाते "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ"।
पर न कभी किसी को बचा पाए,न सभी को पड़ा पाए,
हम जैसे कहियों ने आवाज़ें उठाई थी,है और रहेंगे।
पर न जाने कब अंधा कानून आवाज़ उठाएगा?
कब कानून आवाज़ उठाएगा _ _ _ _ _?
कब कानून कदम उठाएगा_ _ _ _ _ _ _ _?-
𝙍𝙖𝙛𝙖𝙝 𝙤𝙣 𝙁𝙞𝙧𝙚
If u can't prevent cruelty,at least make it known to everyone.
𝙄𝙢𝙖𝙢 𝘼𝙡𝙞 (𝘼𝙨)-
Kidnapped
Raped
Murdered
Dumped.
I'm not saying about asifa.
It's Humanity - who was kidnapped , rapped , murdered and at last - dumped.
R.i.p. Humanity
#justiceforhumanity-
"अब बस भी करो"
हां।। अब बस भी करो, बहुत हुई यह इज्जत की नीलामी,
एक दिन भी ना बीता, लो आगई एक और नई कहानी।।
रूह काप चूका है मेरा भी अब, सून कर वहीं कहानी,
आज उनकी बेटी थी, क्या कल होगी हमारी भी बारी?-