QUOTES ON #INDIAN_ARMY

#indian_army quotes

Trending | Latest
26 DEC 2020 AT 10:37

मैं सिपाही हुँ हिंदुस्तान का,
दुश्मनी आतंकवाद से है मेरी..!
[Full piece in caption]

-



मानवता के शब्द शब्द तब फूट-फूट रोये होंगे
जब माँओं के आंचल भी बेटों के सर खोये होंगे
हाथों के कंगन , पैरों की पायल भी रोई होगी
कैसे वो विधवायें घुट-घुट रातों को सोई होंगी
कैसे भूली होंगी खत में फूलों की पंखुड़ियां
नन्ही गोलू बोल रही थी कब लाओगे गुड़िया
विरह दिलो पे बीती जो कैसे सह पाती होगी
हसकर कैसे नन्हे बच्चों को समझाती होगी
सोचती होगी अंतिम पल में क्या क्या हुआ रहा होगा
देखी होगी तस्वीर प्रिये फिर माथा चुम लिया होगा
घर की यादें झट समेट, फिर डटकर युद्ध किया होगा
तिल-तिल लड़ मरने तक कोई कसर नही छोड़ी होगी
दुश्मन जब तक जिंदा होगा ,सांस नही तोड़ी होगी
फिर प्रणाम कर धन्य-भूमि को इससे लिपट गया होगा
शौर्य कथा का इक पन्ना झंडे में सिमट गया होगा
आया होगा जब वापस , गलियों में अपने गांव की
रो दी होगी लिपट के उससे मिट्टी पीपल के छांव की
अर्धांग हुआ बलिदान अर्धांगिनी रो देती होगी
पर आंखे रुक जाती होंगी सामने जब बेटी होगी
बूढ़े बापू बिना सहारा कैसे चल पाते होंगे
एक जगह ही यादों में घण्टो रह जाते होंगे
बहना को भी भइया तेरी याद बहोत आती होगी
राखी वाले हाथों को खोकर डर जाती होगी
पर उनका अभिमान तिरंगा देख के ही वो जीते है
देशभक्ति की अमृत खातिर विष घुट घुट कर पीते है
उन मांओं के चरणों मे शत-शत नतमस्तक हु मैं
जो अपने टुकड़े को भारत माता को देती होंगी

-


6 MAY 2020 AT 16:05

कहा से लाओगे जज्बा ऐसा वीरो का,
एक तरफ फूल बरसा सम्मान कर रहे थे
डॉक्टर का,
दूजी तरफ हंदवारा में निभा गए जांबाज फर्ज
वर्दी का…😔
#Jai_Hind
#Indian_Army

-


3 MAY 2020 AT 14:47

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्द़गी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये....
#Jai_hind
#INDIAN_ARMY

-


4 MAY 2020 AT 6:04

#Good_Morning_family_Have_a_wonderful_Day_Ahead
अर्ज किया है..
चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है...😂😉
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है
☺☺
#Soldiers_love
#Jai_Hind
#Indian_Army

-


3 MAY 2020 AT 0:12

ना धन का है लालच,ना खूबसूरती की आजमाइश है
लगा कंधो पे सितारे,मर मिटू देश के लिए
बस इतनी सी ख्वाइश है।
जय हिदं!!
वंदे मातरम्!!
#Indian_Army

-


5 MAY 2020 AT 3:57

यूं न खींच मुझे अपनी ओर ऐ सनम..
#फ़ौज की वर्दी है,अगर फट गयी तो लतिया भी देंगे
#वर्दीं_से_मजाक_नही😂😊
#हर_Time_रोमांस_ठीक_नहीं_होता😜
#Soldiers_love
#Indian_Army
#Jai_Hind

-


10 MAY 2020 AT 13:43

बेटी को "चाँद" जैसी न बनाये, कि हर कोई घूर-घूर के देखे,
बल्कि बेटी को "सूरज" की तरह बनाए, ताकि घूरने से पहले सबकी नजर झुक जाये!!
#जय_हिदं!!
#वंदे_मातरम्!!
#भारतीय_सेना!!

-


8 MAY 2020 AT 10:13

तुम ख्वाब होके भी असल जैसी हो,तुम शायरी की आखिरी गजल जैसी हो,तुझे देखते ही दिल झूमने लगता है,तुम किसान की लहलहाती फसल जैसी हो😌😌
तुम साथ हो फिर कोई आरज़ू ही नहीं,तुम दुवाओ की हूबहू नकल जैसी होजो भी हो तुम्हे पाना आसान नहीं,
तुम किसी वादे के अमल जैसी हो☺😊
#Jai_Hind_Soldiers_Love_Indian_Army

-


9 MAY 2020 AT 14:27

सारी बस्ती नई देख ली,अब कोई पुरानी डगर चाहिए..
सबकी नज़रें नज़र लगाती,माँ मुझको तेरी नज़र चाहिए..
इश्क वही जो पूरा ना हो,बढ़ने को इसको कसर चाहिए..
उसको रुलाकर मैं हंस लूँ , मुझको भी ऐसा हुनर चाहिए...😊😀
#जय_हिदं
#जय_मां_भारती
#Indian_Army

-