QUOTES ON #HYPERNATIONALIST

#hypernationalist quotes

Trending | Latest
3 MAR 2020 AT 23:49

राम चन्द्र कह गए सिया से,
एक दिन ऐसा कलयुग आएगा।
रामलला तो काग़ज़ देंगे,
बाकी कोई नहीं दिखाएगा।।
दिखा तमाशा अधिकारों का,
आज़ादी-आज़ादी चिल्लाएगा।
रहेगा तो भारत में,
पर पाकिस्तान की गाएगा।।
और जो करेगा देश से प्यार,
HYPER-NATIONALIST कहलाएगा।
पर जिसके DNA में होगा भारत,
वो भारत माता का जयकारा लगाएगा।।

-


15 JUL 2020 AT 3:09

काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए...!

-


22 JAN 2019 AT 13:33

हम लेकर रहेंगे आजादी,हम लेकर रहेंगे आज़ादी :-2
आतंकवाद से आज़ादी,लाल प्रेम से आज़ादी
परिवारवाद से आज़ादी,भूख-गरीबी से आज़ादी

भगत सिंह हम शर्मिंदा है....
तुझे न चाहने वाले अभी जिन्दा है...:-2
आतंकवाद तेरे टुकड़े होंगे...
जय श्री राम जय श्री राम:-2

इस देश में नयी क्रांति लाएंगे..
भारत को पुराणी पहचान दिलाएंगे
इस देश में नयी क्रांति लाएंगे..
सभी को स्वामी विवेकानंद याद दिलाएंगे

तुम कितने जवान मारोगे,
हर घर से जवान निकलेगा...
इस देश में तब शोला भड़केगा,
जब हर युवा साथ में अल्लाह-राम बोलेगा..

जाग गया भाई जाग गया....
हर युवा का देश प्रेम जाग गया...

Hows the josh..??




-