25 OCT 2021 AT 23:41
गृहिणी के पास काम तो बहुत
पर उसके पास कोई काम नहीं
काम करने वालों का होता नाम बहुत
पर उसका कोई नाम नहीं
वो बिन पगार की बेरोजगार महिला है
दिनभर सबका ध्यान रखकर भी है बदनाम बहुत
क्योंकि व्यस्त रहने पर भी कुछ ना करने का इल्ज़ाम बहुत
ये गृहिणी रोज सातो दिन साल भर व्यस्त होने पर भी
जिसको आराम बहुत
जिसकी भावनाओं को समझना कठिन ये गृहिणी
प्रेम बांटती हर रूप मे इसके मुस्कान में छुपा
शांति और तूफान बहुत-