.....
-
रंग हिना का एक दाग लगता हैं....!
जब उसपे नाम महबूब का नहीं लिखता है ..!!-
Happy birthday ..
Yogi Adityanath...
Really You are a ...
True leader working...
Against crime,anti-
social Elements And...
Empowering.
hinduism...
Stay blessed...
Once again...
Many many returns ...
Of the day ..❤️❤️-
त्याग दो सभी ख्वाईशें
कुछ अलग करने के लिए,
राम ने भी बहुत कुछ खोया
“श्री राम” बनने के लिए॥-
हमने भगवे को थामा था
इसलियें आज तिरंगा महफूज है।
🚩जय भवानी 🚩
🚩जय शिवाजी 🚩-
तुम राम बन जाओ, मै रावण ही ठीक हूं|
मै वहीं रावण हूं जिसने तीनो लोको को अपने कब्जे में किया था| यमराज को भी रखा था अपने मुठ्ठी में ,
तुममें से कोई राम हो तो मुझे बताओ |
बेशक जला दो , दे दो मुझे गालियां , पर तुममें से कोई राम है तो मुझे बताओ |
हां! मै घमंडी था , ताकत का प्रतिक था!
मैंने अपनी बहन के लिए लड़ लिया था नारायण से ,
ऐसा अगर तुममें से किसी ने किया था तो बताओ|
तुम राम बन जाओ मै रावण ही ठीक हूं, अपने सर से धड को अलग कर के दिया था महादेव को, किया था अगर तुममें से तो बेशक जला दो मुझे ! किया था में सीता माता का हरण इसलिए मेरा नास हुआ , पर वो सीता उस अयोध्या नशेष कि भी ना हो सकी जिशने रावण का नास किया ! स्वाम सीता को भी गुजरना पड़ा अग्निपरीक्षा से, परन्तु नहीं किया था मैंने कभी सीता को स्पर्ष| लड़ गया था अपनी बेहेन के लिए राजा राम से , अगर तुममें से कोई यह किया हो तो बेशक जला दो मुझे ! तुम राम बन जाओ में रावण ही ठीक हूं |
कौन कहता है कि रावण मर गया? रावण तो अजय अमर है! हुआ तो सिर्फ नाश घमंड का |
राम ने भी ली थी आशीर्वाद! स्वयं रावण से,रावण को मारने के लिए! वरना रावण तो अजय अमर है!
मै सच्चाई और बाहुबल का भक्त हूं !
तुम राम बन जाओ में रावण ही ठीक हू|-
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,
खुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर,
आपको जिन्दगी की
एक नई अच्छी शुरुआत मिले।
🙏शुभ महाशिवरात्रि 🙏-
खुशबू सीधे कैलाश से
आ रही है,
तैयारी कर लो शिवभक्तों
महाशिवरात्रि
आ रही हैं।।।-