देवा तेरी भक्ति का वरदान है 🙏
हम जो आए तेरे धाम है 😍
मुझे चिंता से मुक्त जो किया 🤗
बप्पा यह तेरा ही उपकार है 🙏
तेरे आगे ही झुकाया यह सर 🙇
देवा तुही तो मेरा सरकार है 🌏✅🙏🙇
गणपति बप्पा मोरया 🙏🤗😍-
तुम्हारे दर्शन पाने की इच्छा अब बढ़ती जा रही है,
नैन बिछाए बैठे जो हम अब वह थके जा रहे है
कब आओगे " गणपति बप्पा "
हमारी जिंदगी की आयु ख़त्म होती जा रही है।।-
100 day's to go.....
है गणपति बप्पा अब कृपा करो।
जल्दी हमारे पास आ जाओ।।
हम दीन दुखियों पर कृपा करो।
अपना दर्शन दे जाओ।।
#ganu_ki_ladli-
Mujhe Mein Mera koyi Astitva Nahi Hai❤️
Bina Tera Naam Ka Humari Koyi Manzil Nahi Hai 🙏
Hum Khushnaseeb Samjta Hai Kudko
Appna humare Jeevan Mein😊
Humko Appki Bhakti Karne Ka Anmol Shrinagar Diya🌍-
तेरे होने से साथ कैसे डूबे गयी
मेरी नाव😊
तुम बनकर परछाई मेरे साथ
रहते होना❤️
मेरे जिंदगी तुम मुसाफ़िर के रूप में
दस्तक देते होना😍
मेरे अंदर का डर भी झट से बाह
निकाल देते होना 🤗⭐-
जिस दिन का रहता मुझे हर दम इंतजार है❤️
उनके जन्म उत्सव के लिए हम सब त्यार है🙏
जो देता हर पल मोड़ पर मेरे साथ है🤝
इस भक्त का उनके आशीष से चलता घर बार है😊
#ganu_ki_suru
गणपति बप्पा मोरया 🙏❤️❤️-
अंधेरे जब मुझको गहरे 🌎
तब नज़रे मेरी आकर तुझपर ठहरे ❤-
जो भी इसके द्वार पे आता ❤
मन चाहा फल वो है पाता😊
चिंतामणि नाम है इनको एक
स्वरूप को चिंताए सारी यह
दूर हटाता 👑
मेरा देवा है निराला 😃
सबसे प्रथम नाम इसका है लिया
जाता ❤
जब मन हर्षित इसका हो जाता ✋
तब इन इच्छा फल हर कोई पाता😍
#GANU_KI_LADLI
#ganukisuru-
JIS SE MERA VAASTA HAI JANAM SE
WOH GHAR AANA WALA HAI HUMARE DASTAK DENA
KE LIYA BAHUT JALDI
#GANUKISURU-
नसीब वो देगा जो तुम्हारे नसीब में होगा,
मेहनत तुम से वही करवायेगा
जिसके लिए तुम काबिल होगा।।
#ganukisuru-