SURBHI (Suru) Maheshwari   (©Surbhi_Maheshwari(suru))
124 Followers · 87 Following

Joined 14 February 2021


Joined 14 February 2021
29 JUN 2021 AT 15:48

तेरे होने से साथ कैसे डूबे गयी
मेरी नाव😊
तुम बनकर परछाई मेरे साथ
रहते होना❤️
मेरे जिंदगी तुम मुसाफ़िर के रूप में
दस्तक देते होना😍
मेरे अंदर का डर भी झट से बाह
निकाल देते होना 🤗⭐

-


27 JUN 2021 AT 15:10

तेरी सृष्टि है बाप्पा ❤
तेरी दृष्टि रहे बाप्पा🙏
सबके संकट हरो बाप्पा❤
जहाँ जाऊँ मैं तुम संग रहो बाप्पा💁‍♀️
तुमसे न आरंभ हो एसी सुबह न हो कोई❤
रात दिन आखों में जलती रहे
तेरी निर्मल ज्योती 💁‍♀️
सबसे उँचा स्थान है तेरा इसीलिए भाते
हमको आप देवा🤗

-


20 JUN 2021 AT 12:24

अंधेरे जब मुझको गहरे 🌎
तब नज़रे मेरी आकर तुझपर ठहरे ❤

-


18 JUN 2021 AT 12:28

"Humanity" should be your first "Priority"
"Religion Knowledge" should be your first "Security"

-


3 JUN 2021 AT 11:11

Tu mera hai....Main teri hu🤝
Har jagah per tera jab dera hai🌎
Tab konsa andhera mujhe gehra hai🤷‍♀️
Jabse palka appni hum khola hai🙂
bass ek hii naam per hum atka hai 😍
Tu mera hai....Main teri hu❤
Mujhe duniya sa kya lena dena hai🤗

-


24 APR 2021 AT 11:07

शुक्र करूँ तेरे में जब दुनिया ने ठुकरा दिया तब तुमने ही अपनाया है😊
जभी मुश्कील घडियां तब तुमने परछाई बन साथ निभाया है❤
भरोसे की लोह न डगमग होने दी मैंने अपनी 🙂
तभी तो तुम्हारा साथ मैंने ऐसा पाया है🤝
दुनिया तो माया में उलझी पड़ी है ❤
बस तुमने मुझे हरदम सुलझाया है

-


23 APR 2021 AT 23:06

ताज और तारीफें हासिल करने के लिए,
कई बार इम्तिहान लेती है यह जिन्दगी,
इनसे डटकर सामना किया करो,
डर तो बस एक भ्रम है,
मान लोगे तो हार ,ठान लोग तो जीत,
सफ़र तुमको तय करना है,
फैसला भी तुम करो।।

-


23 APR 2021 AT 21:38

मन मंदिर में बैठा है धाम के डोर मेरे
धड़कन की❤
में क्या इसका गुणगान करूँ इसके बिना मेरे
जीवन का कोई आधार नहीं 👑
तेरा तुझको सौंप दिया इस में क्या
मेरा गया❤
मुझे न आते तेरे झूठे गुणगान
नहीं 👑

-


30 MAR 2021 AT 9:48


Tumhare bin berang sa lage mujhe yeah jahan ...
Har rang... har kisi ka स्वाद mile jaye jaha tum ho Wahh.. मैं भी hu....
Mai pyaasa hu tum sagar ho....
Teri ek boond kafi hai meri प्यास बुझाने
के लिए

-


2 AUG 2021 AT 9:57

I hope that in this month ... Challenge whatever I'm going to face .... I want remembering memories... No tears & no fear types of moment.. I want

-


Fetching SURBHI (Suru) Maheshwari Quotes