If you ask me what I saw in you,
it is not what I saw. It is what
I felt for you.-
Do logo me pyaar jo jaata hai ye baatien mujhe jhuti lagne lgi hai
Ek Tarfa Pyar ki sari Kahaniya Mujhe sachi Lagne Lagi Hai-
Her gaze pays no heeds to my pleas,
It feeds on my entreaties to leave me alone, for I have to work,
But my angel lingers near the door,
And grins at me, a mess, her lover.
She fights brave battles out there, out here, everywhere, while I struggle to win my flimsy battles. So her grin, teasing me, puts me to shame, then I blush with relish and I wish she never leaves
And my heart thuds in line with her footsteps as she walks to the shower,
And my whole warp into this flower that bloomed in my heart years ago when she said hi.
-
सोचती हूं एक दिन जब आप
सामने आ जाएं तो क्या कहूंगी
सारे दिल के राज कह दूंगी
अच्छा रहेगा कुछ बचा के रखूंगी
बड़ी मिन्नतों बाद मिले मुझे आप
पहले जी भर आपको देख तो लूं
दिल को तसल्ली तो आए मेरे
आंखे भर–भर नीरेख तो लूं
शिकायते अब दूर ही रखूंगी आपसे
गीला काहे का जब आप आ गए
शुक्र खुदा का खुदा का हर बार मेरा
जो आप पहली नजर में ही भा गए
बिंदिया काजल झुमके ये सारे श्रृंगार
आपके लिए हीं मैं होऊं हर बार तैयार
बड़े मासूम सा दिल हमारा और मेरा मन भी
हम हर बार तेरे हैं मेरा पाकीज़ा सा तन भी
अरमां कुछ खास नहीं मेरा आपसे
आप बस मेरे रहें यही ख्वाहिश है
–jryuaan(vy)
-
वो एक अदा तेरी न जाने क्या कर गई
कि तू मेरे दिल में धड़कन बन उतर गई,
ख़्वाबों में तेरा दीदार करूँ
मैं टूटकर तुझसे प्यार करूँ,
वफ़ा में सब कुछ कुर्बान किया
दिल, रूह, जाँ सब तेरे नाम किया,
प्यार अब कुछ इस कदर हम पर छा रहा
कि देखो हमें इस ऐतबार में है जीना आ रहा,
नज़ाकत, शरारत़ देख मैं तेरा कायल हो गया
इश्क में जिस्म से रूह तक मैं घायल हो गया,
दिल को इसी बात पर है ऐतबार हो रहा
अब तो तेरे इस दिल को भी है प्यार हो रहा,
गुस्ताखियों में भी अब हम इकरार करेंगे
देखेगा सारा ज़माना कुछ इस कद़र हम प्यार करेंगे।
~~Ankit & Satty~~-
जिंदगी जी जाने की तरकीब था वो!
मेरा माझी मेरा आज मेरा नसीब था वो!
ये वक़्त ने न जाने क्यों दूरियां कर दी पैदा ,
वरना मेरे करीब नहीं बेहद करीब था वो!!-
చెరిగి పోయే గోరింటాకు కాదు
చివరి వరకు ఉండే నీ చేతి రాతను
I'm Not mehndi to vanish,
I'll be your plam lines to cherish.-
When someone leaves you for his/her parents ???
Date a man/woman who respects his/her parents, but not a man/woman who allows his parents to make decisions for him/her.-