Fairies are not real
But i think I should start believing
Let me hold your hand
Well yeah ! Now I'm never leaving-
मिली मुझे एक Fairy है
जो दोस्त बनी मेरी है
सबकी ख्वाइश पूरी करती है
सबको अपना बना कर रखती है
पंखों से नहीं कलम से उड़ती है
कलम मैं उसके जादू है
जिसे पढ़ने को हो जाते सब बेकाबू है
जो भी लिखती है दिल से लिखती है
उसकी यही बात मुझे सबसे अच्छी लगती है
उसके लेखनी में वो बात है
जो कर देती मेरी उदासी का इलाज है
Fairy हैं वो पर फिर भी घमंड नहीं करती है
सबसे प्यार से बात करती हैं
वो Jagga की बहुत बड़ी फैन हैं
और हम उसके बहुत बड़े fan हैं
वो कितनी खास है इस बात से वो अनजान है
थोड़ी सी नादान है पर दिल से एकदम महान है
वैसे तो वो सबको प्यार करने वाली Fairy है
लेकिन कोई उसके अपनों को परेशान करे
तो वो Devil भी बन सकती है
हमारी दोस्ती बनी रहे ये ख्वाहिश मेरी है
तू हमेशा खुश रहे ये खुदा से फरमाइश मेरी है
मिली मुझे एक Fairy है जो दोस्त बनी मेरी है-
Fairy tales do exist sweetheart
All you gotta do is update your old one-
भूल गए हो मुस्कुराना तो बस एक दफ़ा उसे देख लो
वो कागज़ पर अपने गम उतारकर भी,
सबके दिलों में घर बनाना जानती हैं...
जाने कहाँ से सीख कर आई है, सबको अपना बनाना
वो चेहरों पर खुशियों के सितारें सजाना जानती हैं!!-
You are like a Beautiful F lower A N D
Everyone needs your F ragrance..
-
अपनी लेखनी से सबके दिल पर छाप छोड़ती है
मेरे लिए लेखिका के साथ ही,
ये एक प्यारी बहन बनकर मेरे दिल मे बसती है।😍
●Full read in the caption●-
She is fairy,in her diary,
She brings stories of springs.
She wishes someone.
who come,in her arms,
who see,through her eyes.
who makes her breathe fragrant,
& Who lives in her eyes.-
एक शाम की कहानी
थी कुछ ऐसी।
जैसे किताबों में कहानी
राजकुमारी जैसी।
चांद तारों से सजा आसमां।
और वो बैठी याद करती
कहां हो रहनुमा।
अश्कों से उसके
शायद खुदा भी पिघल गए।
भेजा एक फरिश्ता जिसने
कर दी ज़िंदगी उसकी खुशनुमा।।-
I'am FAIRY of
His world❤
And what about he,,??
He is my WORLD ❤-