नहीं मिलती कोई तवज्जो मुझे उनसे,
ना हैं इज़हार-ए-मुहब्बत के आसार;
क्या करूँ कि वो देख पाएं कितना,
दिवाना है उनका मेरा एक तरफ़ा प्यार।-
3 OCT 2021 AT 9:50
11 JAN 2022 AT 20:42
ग़म-ए-दिल को मुस्कुराहट से छुपाता हूँ मैं
दुनिया में अपना तमाशा नहीं बनाता हूँ मैं-
31 AUG 2021 AT 14:39
BEAUTY QUEEN
घबराता है मन
तुझे अपना कहने से ,देखा है
दूर हो जाते हो तुम किसी के बहकावे से_🤗🤘❤️👐__!!-
28 JAN 2024 AT 13:16
मेरी तस्वीर मेरा कोई किरदार नहीं है,
इस छलावे पर ज़रा भी एतबार नहीं है।-
10 OCT 2021 AT 9:52
इक टूटी सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।-
16 AUG 2021 AT 18:40
दौलत भी चाहते हो और मुक्म्म्ल
वफ़ा भी चाहते हो .......
मोहतरमा क्यों
धुंए के बादलों से छाँव,,और बरसात भी चाहते
हो.....😒-
8 OCT 2021 AT 14:45
शिकायतें तो बहुत हैं तुमसे .
SONA😘😘
मगर छोड़ो प्यार
से ज़्यादा नहीं...🤗🤗-
30 AUG 2021 AT 14:16
ना टूटने वाला वादा बनोगी क्या...
इस जन्माष्टमी मेरी राधा बनोगी क्या...❣️❤️💓-
16 OCT 2021 AT 11:14
सफल रिश्तो के यही उसूल है
बातें भूल जाइये दोस्त जो फिजूल है!!-