आपको लगता हैं..
मिलने से कम होगा हर दुख
मैने जाना..
मिलने से बढ़ जाता है एक और दुःख..!!❤️🤗-
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
AC की हवा इतनी नुकसान दायक है
लेकिन इस बारे पता सिर्फ उन्हें है
जिनके यहां है नहीं..
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂-
क्या सारे प्रयास निरर्थक ही जाएंगे?
- नहीं
क्या मंजिल मिलेगी?
- शाय़द
हार गए तो?
- फिर से प्रयास
फिर से?
- हां
क्या जीवन प्रयासों में ही बीतेगा?
- शायद
तो जीवन से मिलेगा क्या?
- सब कुछ
सब कुछ में मंजिल भी शामिल हैं?
- शायद
·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·-
यार....
एक समय के बाद..सभी अपना रास्ता मोड़ लेते हैं...
उम्र भर उम्मीद लगा कर रखना बड़ा तकलीफ देता है...
__सच्चाई 👑-
"धड़कन के भी कुछ उसूल हैं.,
ये हर किसी के लिए तेज नही होती"...❤️🌻-
पहले तेरा ध्यान आकर्षित करने के लिए लिखता था
अब खुद का ध्यान तुझसे हटाने के लिए लिखता हूं
💔-
कसम से ना चाहत रही कोई ना बाकी दर्द रहा कोई
जब से निकले है आस्तीन से अपने "ना हमदर्द रहा कोई
# ✍🏻-
हकीकत जानूंगा तो सब पराए हो जायेंगे
भ्रम में रहने दो सब अपने हैं!!-
प्रेम ये नहीं है कि जो संभव हो सका, तुमने किया,
प्रेम यह है कि जो असंभव था, तुमने किया!!!
-
Sometimes you have to leave, not for ego but for self respect.
🌹 💕🌹-