QUOTES ON #BABRIZINDAHAI

#babrizindahai quotes

Trending | Latest
6 AUG 2020 AT 11:23

#DontCountMe with those serpents who earlier said...ki jo supreme court ka faisla aayega vo manege....ab #BabriZindaHai ko trend kar rahe hai....

-


30 JAN 2022 AT 12:51

जब तारीखों में 6 दिसम्बर रहता है।
आंखों में अश्कों का समंदर रहता है।
मैं आने वाली नश्लों को क्या बताऊंगा
अब ये दर्द मेरे दिल के अंदर रहता है।

— % &

-


6 DEC 2020 AT 16:16

Babri- how can we ever forget you!
History will always remember you;
In our heart it will always be you.

-


6 DEC 2020 AT 10:05

जाने कैसी दहशत है जाने कैसा ये डर है,
हैं उदास तारीख़ें और चुप कैलेंडर है !
हमने ख़ुद से जब पूछा क्यूँ उदास मंज़र है,
दिल ये चीख़कर बोला आज छ: दिसम्बर है ।
~इमरान प्रतापगढ़ी
#BlackDay

-


5 AUG 2020 AT 18:53

" मेरे घर को उजाड़ कर जो तुम अपना घर बसाओगे, कोई याद करे या ना करे मुझे, लेकिन मेरी यादों को उसी घर मे पाओगे " #BabriZindaHai

-


6 DEC 2020 AT 16:12

मुहब्बत,भाईचारे की इमारत ढह गई उस दिन
हमेशा के लिये इक टीस दिल में रह गई उस दिन
उसी गुम्बद से गिरकर मर गया था 6 दिसम्बर को
अमन का इक कबूतर मर गया था 6 दिसम्बर को
लहू में पंख डूबे थे हरी शाखों ने देखा था
मेरी आँखों ने देखा था, तेरी आँखों ने देखा था
#babrimasjid #BlackDay

-


5 AUG 2020 AT 13:42

"सच "

बिकती देखी है अक्सर तराजू इंसाफ की..

कभी पैसा से, कभी ज़जबातो से ,तो कभी हालतो से
मगर..

सच है सच को मिटाने से सच्चायी मिट नही जाती.

-


6 DEC 2020 AT 1:04

जिसने किया था कैद उस आज़ाद तामीर को
उस पर
जिसने किया सियासत उसकी तारीख पर
उस पर
जिसने करा शहीद उस अल्लाह के घर को
उस पर
जिसने करी बेअदबी उसके ईंट और पत्थर की
उस पर
जिसने किया बरी उस मखलूक के क़ातिल को
उस पर
जिसने किसी के इबादतगाह को तोड़ा और अपना बनाया
उस पर
तमाम मखलूक की, इंसान की, फरिश्तों की, और तमाम लानत करने वालों को लानत बेशुमार
बर क़ातिल ए बाबरी लानत बेशुमार।

#blackday

-


6 DEC 2023 AT 9:02

Jane kaisi Dahshat hai, jane kaisa ye dar hai
Hai udaas taarikhe or chup calendar hai
Maine khud se jab pucha kyon udaas manzar hai ..
Dil ye chikh kar bola ...
Aaj 6 December hai

#BLACK_DAY

-