चाह कर भी न कर सकेंगे इतिहास के पन्ने हमको माफ ।
धूर्तों के नाम के chapter हैं, BOSE का बस एक paragraph ।।-
#DontCountMe with those serpents who earlier said...ki jo supreme court ka faisla aayega vo manege....ab #BabriZindaHai ko trend kar rahe hai....
-
तुम सियारों की तरह रोओगे,
हम सिंह कि भाँति दहाड़ेंगे
अगर घर घर से बुरहान निकलेगा
तो घर घर मे घुस के मारेंगे
#सेना की अमिट शौर्य गाथा का एक किस्सा-
यू ही नही वो निर्भय था, शान से जीना उसका सलीका था ।
भय क्या बिगाड़ता उसका ,
उसके माथे पर भारत माँ के आंख के काजल का टीका था ।।-
धनु बिना व्यर्थ तरकश का हर तीर है
जीवन बिना व्यर्थ ये बहता हुआ नीर है
अहिंसको की गाथा बहुत पढ़ी है हमने
सारी गाथा व्यर्थ,क्योंकि उसमें नही भगवन महावीर है
"जय जिनेन्द्र"
-
Answers do not lie in cure...it lies in origin
Get ready for a world, where you dont have to blast a bomb for spreading terror...you just nead a virus and whole community will be on it knees...
" Welcome to biological warfare"
-
षड्यंत्र की धारा है राजनीतिक पानी है
इतिहास थोपा हमपे कुछ दुष्टो की मनमानी है
आज़ादी के किस्सों से गायब है सुभाष
ये किससे है अधूरे ,अधूरी ये कहानी है ।
पूर्ण सच जानने की हमने भी अब ठानी है
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिंद🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
जो विचारो से परपक्त और संकल्प से ठोस हो जाया करते है
जो बिलदान जान का दे वतन पे निछावर रोज़ हो जाया करते है
जो लड़कर बचा लेते है इस धरती का मान
वो गांधीवादी न सही पर देश के बोस हो जाया करतेहै
🇮🇳🙏बोस जयंती की शुभकामनाएं🙏🇮🇳-
कि वक़्त की तलाश है , ना वक़्त किसी के पास है ।
खुद में यु रमा बैठा है हर इंसान , न देश की फिक्र न फ़र्ज़ का एहसास है।।-