चाह कर भी न कर सकेंगे इतिहास के पन्ने हमको माफ ।
धूर्तों के नाम के chapter हैं, BOSE का बस एक paragraph ।।-
#DontCountMe with those serpents who earlier said...ki jo supreme court ka faisla aayega vo manege....ab #BabriZindaHai ko trend kar rahe hai....
-
तुम सियारों की तरह रोओगे,
हम सिंह कि भाँति दहाड़ेंगे
अगर घर घर से बुरहान निकलेगा
तो घर घर मे घुस के मारेंगे
#सेना की अमिट शौर्य गाथा का एक किस्सा-
यू ही नही वो निर्भय था, शान से जीना उसका सलीका था ।
भय क्या बिगाड़ता उसका ,
उसके माथे पर भारत माँ के आंख के काजल का टीका था ।।-
षड्यंत्र की धारा है राजनीतिक पानी है
इतिहास थोपा हमपे कुछ दुष्टो की मनमानी है
आज़ादी के किस्सों से गायब है सुभाष
ये किससे है अधूरे ,अधूरी ये कहानी है ।
पूर्ण सच जानने की हमने भी अब ठानी है
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिंद🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
जो विचारो से परपक्त और संकल्प से ठोस हो जाया करते है
जो बिलदान जान का दे वतन पे निछावर रोज़ हो जाया करते है
जो लड़कर बचा लेते है इस धरती का मान
वो गांधीवादी न सही पर देश के बोस हो जाया करतेहै
🇮🇳🙏बोस जयंती की शुभकामनाएं🙏🇮🇳-
कि वक़्त की तलाश है , ना वक़्त किसी के पास है ।
खुद में यु रमा बैठा है हर इंसान , न देश की फिक्र न फ़र्ज़ का एहसास है।।-
'बुंदेलों की थी रानी'
की जब बेटी लड़ जाती है, देश की आन के खातिर।
दांतो तले उंगलियां दबा, खड़ा रह जाता है शातिर।।
-
जब देखते है
आज विधायकों के बंगले चमचमाते
यकीन नही होता
की एक प्रधानमंत्री गरीब होकर भी देश रोशन कर गया था
-