QUOTES ON #AUG

#aug quotes

Trending | Latest
25 AUG 2021 AT 11:44

Small boy: "Dad , can you write in the dark?"
Father: "I think so. What is it you want me to write?"
Small Boy: "Your name on the report card."

-


2 AUG 2020 AT 23:08

मैत्री दिन .

ए दोस्त
चल आज एक प्रण करते है
मैत्री की मुस्कुराहट को साक्षी मानकर
आज एक प्रण करते है .

बहती सरिता के अगाध जल भी
सूख जाते है उग्र गर्मी में .
अपने स्नेह स्पंदनो में भी
कई गतिरोध संभव ,संसार में
उर्मियों की नम भूमि को,लवचिकता देंते रहेंगे हमेशा
चल आज एक प्रण करते है .

संबंध से,अपेक्षाएँ बरतरफ़ करेंगे
स्वार्थ की जड़ हम बढ़ने न देंगे
दौलत की दिवार बसने न देंगे
स्नेहकी सरलताको निश्चिंत बहने देंगे
निर्दोष हास्य को एक लंबी उम्र, हम देते रहेंगे हमेशा
चल आज एक प्रण करते है

मैत्री की मुस्कराहट को साक्षी मानकर
आज एक प्रण करते है .

-


15 AUG 2018 AT 7:47


15Aug-2018
मेरे भी बच्चे थे मेरा भी परिवार था,

पर सरहद का सर् पर चढ़ा था जूँनून,
आपको आजादी का देना था सूकून।

#A_experienced_Armyman

-