Satyam Asati   (Satyam Rudra)
23 Followers · 6 Following

I write u.....सत्य के समर में शब्दों से साहस सदृश्य करता हूँ।
Joined 30 April 2018


I write u.....सत्य के समर में शब्दों से साहस सदृश्य करता हूँ।
Joined 30 April 2018
14 OCT 2020 AT 19:13

Nobody Cares, Keep Studying!

-


28 SEP 2020 AT 9:34

नवाज मे वो थे,
दुआ हमाई कबूल हो गयी!
हमे का पतो हतो की;
हमसे बस उतइ भूल गयी...

-


7 SEP 2020 AT 19:45

मेरी अगली कविता :-

एक भीषण आत्मकथा है;
समय समय बदलती मनो व्यथा है!

-


5 SEP 2020 AT 23:03

आप सभी ने कुछ न कुछ खास bdy wish किया,
कुछ पल ही सही मगर मुरझाये से जीवन को हरा भरा किया...

-


30 AUG 2020 AT 23:01

परीक्षा ए दर्द ऐसा है;
न सोया जाए, न रोया जाए!.
वक़्त और मन खाश नही,
जो syllubus पूरा हो जाए!
पिछली कई रातो से जाग रहा,
मगर ऐसा नही कुछ भी मुझसे बन जाए.
कोई चिराग़ का जिन या #redmiwifi पास नही,
जो best of luck के साथ परीक्षा सफल हो जाए,
फिर भी अपने एक की आस है विश्वास है,
इस कठिन समय मे ही वह मेरे साथ आ जाए!
मेरे कानों मे हल्का सा अमृत लब्ज बोलकर,
वह मेरा अपना मुझपर मेहरबां हो जाए,
और इस तरह कुंडेश्वर मे #eyy_mahadev कहते कहते,
शायद सबकुछ अच्छा हो जाए...
सबकुछ अच्छा हो जाए...

-


30 AUG 2020 AT 22:45

और इस तरह;
कुंडेश्वर मे #eyy_mahadev कहते कहते,
शायद सबकुछ अच्छा हो जाए...
सबकुछ अच्छा हो जाए......
सबकुछ अच्छा हो जाए......

-


30 AUG 2020 AT 22:41

फिर भी अपने एक की आस है विश्वास है,
ऐसे कठिन समय मे ही वह मेरे साथ आ जाए!
मेरे कानों मे हल्का सा अमृत लब्ज घोलकर,
वह मेरा अपना मुझपर मेहरबां हो जाए!
(3)

-


30 AUG 2020 AT 22:38

पिछली कई रातो से असहाय जाग रहा,
मगर ऐसा नही कुछ भी मुझसे बन जाए!
कोई चिराग़ का जिन या #redmiwifi पास नही,
जो best of luck के साथ परीक्षा पिछली कई रात!
(2)

-


30 AUG 2020 AT 22:34

परीक्षा ए दर्द ऐसा है;
न सोया जाए, न रोया जाए!.
वक़्त और मन खाश नही,
जो syllubus पूरा हो जाए!
(1)

-


22 AUG 2020 AT 22:07

मैं अब थक सा गया हूँ,
नींद आती नही..

तू आँखो मे रम सा गया है
तेरी याद जाती नही

-


Fetching Satyam Asati Quotes