Nobody Cares, Keep Studying!
-
नवाज मे वो थे,
दुआ हमाई कबूल हो गयी!
हमे का पतो हतो की;
हमसे बस उतइ भूल गयी...-
मेरी अगली कविता :-
एक भीषण आत्मकथा है;
समय समय बदलती मनो व्यथा है!
-
आप सभी ने कुछ न कुछ खास bdy wish किया,
कुछ पल ही सही मगर मुरझाये से जीवन को हरा भरा किया...-
परीक्षा ए दर्द ऐसा है;
न सोया जाए, न रोया जाए!.
वक़्त और मन खाश नही,
जो syllubus पूरा हो जाए!
पिछली कई रातो से जाग रहा,
मगर ऐसा नही कुछ भी मुझसे बन जाए.
कोई चिराग़ का जिन या #redmiwifi पास नही,
जो best of luck के साथ परीक्षा सफल हो जाए,
फिर भी अपने एक की आस है विश्वास है,
इस कठिन समय मे ही वह मेरे साथ आ जाए!
मेरे कानों मे हल्का सा अमृत लब्ज बोलकर,
वह मेरा अपना मुझपर मेहरबां हो जाए,
और इस तरह कुंडेश्वर मे #eyy_mahadev कहते कहते,
शायद सबकुछ अच्छा हो जाए...
सबकुछ अच्छा हो जाए...-
और इस तरह;
कुंडेश्वर मे #eyy_mahadev कहते कहते,
शायद सबकुछ अच्छा हो जाए...
सबकुछ अच्छा हो जाए......
सबकुछ अच्छा हो जाए......-
फिर भी अपने एक की आस है विश्वास है,
ऐसे कठिन समय मे ही वह मेरे साथ आ जाए!
मेरे कानों मे हल्का सा अमृत लब्ज घोलकर,
वह मेरा अपना मुझपर मेहरबां हो जाए!
(3)-
पिछली कई रातो से असहाय जाग रहा,
मगर ऐसा नही कुछ भी मुझसे बन जाए!
कोई चिराग़ का जिन या #redmiwifi पास नही,
जो best of luck के साथ परीक्षा पिछली कई रात!
(2)-
परीक्षा ए दर्द ऐसा है;
न सोया जाए, न रोया जाए!.
वक़्त और मन खाश नही,
जो syllubus पूरा हो जाए!
(1)-
मैं अब थक सा गया हूँ,
नींद आती नही..
तू आँखो मे रम सा गया है
तेरी याद जाती नही-