आधा सच, अधूरा ख्वाब है तू
जिसे पा न सका, ऐसी मुराद है तू
-
Kisi ke gaam me
shamil huo to
Usko aadha kar do
Kisi ki khushi me
shamil huo to
Usko double kar do
Itni kabiliyat
tumme hona chahiye-
हालांकि उसको इश्क़ नहीं था मुझसे कुछ ज़्यादा सा
आधा सा वो कहती थी ,लगता उसका भी आधा था-
" निंदे आँखों में मेरी, है आधी सी क्यू ,
थोडा मोसम वजह है और थोड़ी सी तु "-
जब कभी भी हो मिलन हमारा तुम्हारा
तुम मुझे हरी लाल चूड़ियां पहना देना।।
समेट लूंगी तेरे दर्द चूड़ियों भरी बांहों में
तुम समेट लेना मेरे दर्द ना बिखरने देना।।
बहेंगें आंसू व पुलकित होगा मन कितना
हर सुख-दु:ख को आधा आधा कर देना।।
सुन रहे हो ना जाना जब भी तुम आना
तुम मुझे हरी लाल चूड़ियां पहना देना।।
-
ज़िन्दगी ने जो भी दिया, उसे पूरा समझ इत्मीनान कीजिये,
आधा समझ, सबकी दौड़ में, आधी ज़िन्दगी न ज़ाया कीजिये।
-
सात जन्म, सात रंग ,सात सुर और
सात वचनों का अपना नाता हो गया।।
रुहें आ मिलीं है कुछ इस क़दर हमारी
हर सुख -दुःख अब आधा आधा हो गया।।-
खूबसूरती हमेशा पूरा होने में ही नहीं है,
आधा चांद भी बेहद खूबसूरत होता है..
@wordsofanshika-