तेरी यादों की भवर से,
जैसे लहरें गुजरती हैं किनारों से।-
21 MAY 2019 AT 14:51
Children's Whispering continued,
Merriness was in the air
Then came the metallic birds,
Everything and everyone ceased to exist.
A child's "I will tell the God everything"
Still echoes but silence reigns everything.
-
9 AUG 2019 AT 7:29
इन हवाओं का यूं गुजरना,
मंडराना मेरे चारों ओर और कहीं बह जाना,
टपटप करती बूंदों का गिरना,
मिट्टी से तेरी सोंधी खुशबू का आना और फिर कहीं चले जाना।-
20 APR 2019 AT 15:07
बातें तो बहुत करता था,
ख़ामोशी बर्दाश्त करना उसने भी नहीं सीखा था।-
20 APR 2019 AT 15:03
ख़्वाबों की चादर ओढ़ा करता था,
जज़्बात उसे सुलाते नहीं तो क्या करतें।
-