दो पंक्तियां   (©अवर*®️)
38 Followers · 1 Following

सादगी पसंद हैं हम, दिखावे के फरेब से 🖊️
©अवर*®✍️
Joined 28 June 2020


सादगी पसंद हैं हम, दिखावे के फरेब से 🖊️
©अवर*®✍️
Joined 28 June 2020

Paid Content

-



अब देखना है,
ये रास्ते मुझे कब मेरी मंजिल तक ले कर जाती हैं।

-



Paid Content

-



सुबह को पूछते हैं,
बता मुसाफ़िर तेरी मंजिल क्या है?

-



न जाने कौन सी मंजिल को ले जायेंगी❗

-



एक खूबसूरत मंजिल को ले जायेंगे।

-



तपिश में तप कर जो हमें छाव दें
वो हैं पापा💞
हैप्पी फादर्स डे🤗💞

-



तुम कुछ ऐसा लिखों
जो मुझे लोगों के दिल में उतार सके।।

-



हार और जीत ये तय नहीं करते की आप कितने काबिल हैं। आपकी शख्सियत बयां करती ही आप कितने काबिल हैं।

-



जिसे आपने दौड़ के ही एक मुकाम पे पहुंचाया था।
आपको सत् सत् नमन 🙏

-


Fetching दो पंक्तियां Quotes