"at various intervals, she is trying to change the colour of his love between thousand pair of lovebirds"
-
काश खुदा के घर का पता होता
हम मिलने नहीं जाते,
बस अपनों से जुदा ना होता।
महफ़ूज़ है अपने ये जानकर,
रहते हम भी बेफिक्र होकर।
मिलने की परवाह न करता,
बात नही होती तो भी चलता,
बस उनका हाल पता होता
और
हमेशा उनकी ख्यालों में रहता।
-
Love at first sight?
They asked
Love at every single sight,
I corrected.-
We can't be an expert in everything, but we can know the basics of most things.
-
सुनो! रात भी काफी हो गई है
अब सोना भी तो है!
सुबह उठकर ज़िन्दगी की जद्दोजहद मे
फिर से खोना भी तो है!
मंज़िल तक पहुंचने से पहले
हर मोड़ पर सम्भलना भी तो है!
ख़्वाब टूटे है अनगिनत लेकिन
फिर से कोई ख़्वाब सजोना भी तो है!
सुनो! रात भी......
अब सोना भी तो है ।
-
When I was at home
She used to play with me
"pretend"
I told her that I'm not of your age
But I'll always be your friend
I used to make her fun & annoy
& she used to beat me with a joy
Now I am far away and miss her
With stray that I used to
Tease her-
एक ज़माना वो भी था
जब ये ज़िन्दगी का सफर भी आसान था !!
बात उस बचपन की है
जहां ये दिल और दीमाग दोनो ही नादान था !!
उस उम्र की हर सोच मे
हर किसी को बस बड़े होने का अरमान था!!
अब बड़े हुए तो समझ आया
कि गरीबी मे भी बचपन कितना धनवान था।।
-