चलते रहो, चलना ही नियति है,
सीखते चलो, हरपल कुछ सिखाता है,
ज्ञान बटोर लो, अपनों या परायों से,
कुछ सीख लो, बड़ों और बच्चों से,
रुकने का तू नाम ना लेना, सूरज कब रुकता,
चलते रहने पर मिलती मंजिल, काम बनता,
रुकना नहीं आगे बढ़ते जाना है,
हमें रुकना नहीं चलते जाना है..ः
--"उमा"-
मूरख मानव कब समझोगे,
अन्न मुझसे, फल मुझसे और
पानी भी मुझसे पाते हो फिर
भी नादानी करते,अपने पैर
आप कुल्हाड़ी चला रहे,नहीं
समझे तो हवा -पानी बिन जीना
होगा,कैसे जी पावोगे सोचो...
तुमको तो बस मरना होगा, जीना
है आजादी से तो कर्मठ बनो वृक्ष
लगाओ,पानी को बचाओ तुम ,नहीं
समझे तो हवा -पानी को तरस जाओगे..-
आज हम आम का पेड़ लगायेंगे,
रोज पानी देकर रखवाली करेंगे,
फल आज ही नहीं लग जायेंगे,
फल तो समय आने पर ही लगेंगे,
और हमें मेहनत के फल मिलेंगे,
जल्दी-जल्दी में कोइ काम कैसे..?
वैसे ही एक दिन में फल भी कैसे..?
आज पृथ्वी दिवस पर पेड़ -
पौधे लगाइए, समय आने पर
मेहनत के फल जरूर मिलेंगे,
🙏 सुप्रभात् जी🙏
-
तेरी तस्वीर - भाग 7
सज सँवर के मैं बैठी हुई हूँ
सजना मेरा तू दीदार कर ले
इतना मुझसे ख़फ़ा क्यों बता दे
माफ़ कर दे औ फ़िर प्यार कर ले
तेरे आने की उम्मीद मुझको
जब से देखा था सपने में तुझको
दिल की बातें मैं कैसे बताऊँ
आके ख़ुद ही तू इज़हार कर ले
मुझको बेसब्र करती हैं रातें
याद आती हैं वो तेरी बातें
मुझको दिल में बसा ले तू अपने
जाने जां अब गिरफ़्तार कर ले-
Watching Sun's orange hue,
A sip of tea and thinking of You.
This is spreading bright light in my day life.
I am passionate about it unconditionally and selflessly...-
How should I tell you now
What did I get from meeting you
A little peace
but limitless restlessness,
A little patience
but a lot of forbearance,
A few answers
but plenty of confusions,
A little sweetness
but a lot of bitterness,
A scant delicacy
but a lot of heartburn,
Meager love
but abundant alienation,
Overbearing loneliness
but a little solace,
For what to complain,
perhaps it was my share,
Living in this aspiration
that you'll someday decipher,
and will come back
with new enthusiasm
to shower love upon me.-
" they swear they don't wanna lose you,
Yet act like they don't wanna keep you"-
आज तो अज़ीब हो गया..
जिनसे दूर रहने को सोचा था
उनके अब करीब हो गया...-