कभी कभी
दिल चाहता है ❤
थम कर गुमसुम सा बैठ जाना..
बेगाने से कुछ साज़
खुद-ब-खुद वो गाना.. !!-
Mudhal murai Unnai paartha piragu
Mulu nilavai Naanum Kanden.....
Maru murai Unnai kaana Vandhen
Thanimaiyele thirumbi sendren.....-
I write
to, probably,
heal the cracks
i have endured
from the pain
I suffered.
But somehow
i forgot that
the whole point of
writing starts from
breaking yourself
part by part,
slowly but surely-
गुनाह़ कर लेता हूँ कभी यूँ ही ये सोच कर,
शायद कहीं मौत के बाद तेरा साथ मिल जाएँ।-
मत खींच मुझे तू अपने बहाव में ऐ अश्रु,
मैं ख़्वाब हूँ, आँखों की खूद नही!-
A touchy sigh embraces my eyes
when you look at me from below &
the momentarily skew you take while
caressing something not yours, makes me
tremble like lightning before rain.-
कुछ इस तरह पढ़ा हमने उन्हें इश्क़ के दौर में,,
खुद से ज्यादा उन्हें जान गए थे।।
वो हाथ छुड़ाकर मेरा जा रहें थे कही और,,
और हम फिर भी मुस्कुरा रहें थे।।
---- गुमनाम राही (nishu)-
दरीचा, चाँद, किताब और मैं,
चकाचौंधी दुनिया में गुमनाम अल्फाज़ और मैं..
एक दरिया में चाँद का अक्स हो जैसे,
झिलमिल अनछूए से जज़्बात और मैं..
कोई निकले जो महज़ समय बिताने हम से,
तिल तिल मर जाते हैं खूबसूरत आलाप और मैं..
चूँकि टिमटिमाते मायनों के साथ खुश हैं,
कमरे में बंद क़मर के आफात और मैं..
दरिचा, चाँद, किताब और मैं..!!-
"Sometimes
we dont know the value of some moments ........🐣.
untill one of them becomes a memory.......🐥"-