देश है मेरा सब रंगो का,
अलग-अलग है भाषा,
लाल, गुलाबी,नीले, पीले,
फूल हैं खिले बागों में,
तितली भी रंगीली है,
रंगीले तोता और मैना,
रंग-रंग के फूलों से,
गुलशन भी है रंगीला,
आसमान में बादल छाये,
हर दिल है अब रंगीला.-
Why people are afraid or feel ashame to open up themselves and why they don't come up with accepting that they are doing work at home like cleaning or dishwashing. And children's parents also don't like to show or to openly giving work in front of others. "Since, so called modern era, people shows that there is no difference between boys and girls. Both can earn the money or can go out to chill with friends. So why people think like if you are a girl, you must learn all the essential work to carry out the responsibility of a family and handle the home".
-
मेरे अदब की बेअदबी यही कह गयी
'क़ातिब' कहना तो बहुत था उनसे मग़र बहुत सी बातें
दिल मे रह गयी
#मेरे_चश्म_ओ_चिराग़
#Psycho_Writer ✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★
🍁-
443
Thou Life Is Destined Towards Dead
Yet
The Walk Of Life Is Destined Towards Life
Walk Towards Life Not Dead-
फूल की कहानी
फूल को फूल बेचते देखा मैने सड़क पे,
हालात से मजबूर,शकल से लाचार,
कुछ यू था हाल उस न्नहे से कमल का,
हर गाड़ी के पास जाके कहता ,
"साहब एक फूल लेलो ना",
और निराश मन से आगे बढ़ चलता ।
इससे पहले मै उस तक पहुचता ,
ओझल हो गया वो मेरी नजरों से ,
फिर कुछ कदम पर वो फिर दिखता ,
मै उस तक पहुचने के लिए आगे बढ़ता ,
इससे पहले मै उस तक पहुचता,
वो फूल मुरझा गया ,उस बड़ी गाड़ी के आगे ।-
हो गई फिर बड़ी मुश्किल,
अकेला पड़ गया फिर दिल,
कोरोना बनी इसकी वजह,
बात ना बनी कोइ बेवजह,
घर में बंद होकर रह गया दिल,
आना-जाना घूमना सब बेदिल,
तन्हाई का हो गया सारा आलम,
ना घर ना बाहर ना कहीं आराम..।-
बिना ज्ञान के व्यक्ति हमेशा ठोकरें खाता
और आंसू बहाता है
क्योंकि
अज्ञान व्यक्ति पशु समान होता है-
You can't even find your loved one's in your dreams once if you loose them from your life
-