आंखों के नीचे जो सपने सजाए हैं
सोच समझकर ही हमने कदम बढ़ाए है
उन सपनों को सच करने दो
हमें भी थोड़ी उड़ान खुले आसमान में भरने दो-
यूं ही उदास हो जाती हूं
तेरी यादों में खो कर
सब कुछ भूल जाती हूं
ना जाने क्यों तुझसे जुदा होकर— % &-
जिंदगी की धुन को गुनगुनाते चलो
परेशानियों को हंसी में उड़ाते चलो
तभी जिंदगी को जी पाओगे यारों
जिंदगी की धुन को समझ गए तो ठीक
वरना जिंदगी भर आंसू बहाते रहो
— % &-
जब वक्त निकल जाता है
तब तब बात समझ में आती है
तब क्या फायदा होता है समझ कर
जब चिड़िया खेत चुग जाती है
— % &-
जब सब बिखरने लगे
तो उसे समेटने की कोशिश करने के बजाए
सब कुछ समय के हाथ पर छोड़ देना चाहिए— % &-
जिंदगी के हर कदम पर साथ देने वाले
वादा तो करने वाले बहुत मिल जाते हैं
पर कदम से कदम मिलाकर वे लोग ही साथ चलते हैं जो आपसे सच्ची मोहब्बत करते हैं — % &-
व्यक्ति के हिसाब से सोच नहीं बदलती
बल्कि सोच के हिसाब से व्यक्ति बदलता है
इसलिए अगर आप अपने आप में कोई बदलाव लाना चाहते हैं
तो अपनी सोच को बदलिए आप खुद पर खुद बदल जाएंगे
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो
🙏🙏— % &-
जिंदगी जीना आसान नहीं होता
कोई हंसता है तो कोई है रोता
रास्ते पर तो सभी चलते हैं
पर मंजिल उन्हें मिलती है
जो अपने लक्ष्य पर ध्यान है रखता— % &-
अच्छी सोच और अच्छे कार्य कभी व्यर्थ नहीं जातै
जिस तरह अच्छे बीच होने पर अच्छी फसल होती है
उसी तरह सच्चे मन से कार्य होने पर
सच्ची सफलता मिलती है
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो 🙏— % &-